छत्तीसगढ़

chhattisgarh

गृहमंत्री ताम्रध्वज ने मजदूरों का जाना हालचाल, सड़क पर उतरकर लिया जायजा

By

Published : May 16, 2020, 11:03 PM IST

Updated : May 17, 2020, 2:27 PM IST

छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने अन्य राज्यों के मजदूरों से उनका हालचाल जाना, साथ ही दी गई व्यवस्थाओं की भी जानकारी ली. ताम्रध्वज साहू ने व्यवस्थाओं पर संतुष्टि जताई.

Home Minister Tamradhwaj sahu
गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू

रायपुर : लॉकडाउन में गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू कानून-व्यवस्था का जायजा लेने के लिए शहर की सड़कों पर उतरे. उन्होंने शहर के चौक-चौराहों पर सुरक्षा में लगे जवानों से बातचीत की और उनकी समस्याओं को जाना. वहीं मुस्तैदी से ड्यूटी निभा रहे जवानों को उन्होंने शाबाशी भी दी.

गृहमंत्री ताम्रध्वज ने की मजदूरों से मुलाकात
राजधानी में कानून-व्यवस्था की जानकारी लेते हुए गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू टाटीबंध पहुंचे, जहां मौजूद मजदूरों से बातचीत कर उनके लिए की गई व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली. टाटीबंध से गृह मंत्री रायपुर रेलवे स्टेशन के लिए निकले. यहां भी मौजूद मजदूरों से उनका हालचाल जाना और उनके लिए की गई व्यवस्था की जानकारी ली. झारखंड और उत्तर प्रदेश के मजदूरों ने बताया कि सारी व्यवस्था ठीक है. खाने-पीने का इंतजाम किया गया है.

पढ़ें: कोरोना संकट और लॉकडाउन : केंद्र सरकार की तैयारियों पर अर्जुन राम मेघवाल ने बताईं अहम बातें

'व्यवस्था को लेकर संतुष्ट हूं'

गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आदेश दिया है कि किसी भी मजदूर को परेशानी न हो, इसके लिए उचित व्यवस्था की जाए, इसलिए मजदूरों का हालचाल जानने आया था. मजदूरों के लिए की गई व्यवस्थाओं पर उन्होंने संतुष्टि जताई.

गृहमंत्री ताम्रध्वज मिले मजदूरों से

क्वॉरेंटाइन करने के लिए पर्याप्त व्यवस्था
छत्तीसगढ़ के मजदूरों को दूसरे राज्यों से वापस लाने पर ताम्रध्वज साहू ने कहा कि आज नहीं तो कल बाहर फंसे लोगों को लाना ही था. अभी सभी स्कूल ख़ाली हैं, कॉलेज-हॉस्टल सभी खाली हैं, ऐसे में मजदूरों को क्वॉरेंटाइन करने के लिए पर्याप्त व्यवस्था है. बरसात के दिनों में बहुत दिक्कत हो जाती. ताम्रध्वज साहू के साथ इस दौरान एसएसपी आरिफ शेख, पुलिस जवान और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे.

गृहमंत्री ताम्रध्वज मिले मजदूरों से
Last Updated : May 17, 2020, 2:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details