छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने 11 जांबाजों को शूरवीर सम्मान से किया सम्मानित

छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने 11 जांबाज पुलिस जवानों को उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सम्मानित किया है.

gallantry honor
जांबाजों को शूरवीर सम्मान

By

Published : Apr 27, 2022, 8:12 AM IST

Updated : Apr 27, 2022, 11:55 AM IST

रायपुर:छत्तीसगढ़ पुलिस के 11 जांबाजों को शूरवीर सम्मान से सम्मानित किया गया है. गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने इन पुलिस जवानों को उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सम्मानित किया है. इस मौके पर मंत्री साहू ने कहा कि पुलिस को ईमानदारी से अपना काम करना चाहिए ताकि आम जनता में उनके प्रति सम्मान दिखे. अपराधियों के मन में पुलिस का भय हो. उन्होंने शूरवीर सम्मान से सम्मानित पुलिस जवानों की प्रशंसा भी की.

यह भी पढ़ें:छत्तीसगढ़ में पुलिसकर्मियों की तबादला सूची में गड़बड़ी, मृत जवान का किया ट्रांसफर

3 साल में दो हजार नक्सली जुड़े मुख्यधारा से:गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा है कि राज्य में सड़कों के विकास से पर्यटन का दायरा बढ़ रहा है. नक्सल प्रभावित जिलों में विकास के लिए स्कूल, स्टील के पुल, बिजली जैसी बुनियादी सुविधाएं दी जा रही है. इस वजह से नक्सली घटनाओं में लगातार कमी आई है. उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नक्सली इलाकों के लिए दिए गए सूत्र वाक्य "विश्वास, विकास, सुरक्षा" की चर्चा की. साहू ने कहा कि राज्य शासन की पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर पिछले 3 वर्षों में लगभग 2 हजार नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है.

इनका हुआ सम्मान:गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने आरक्षक से लेकर टीआई रैंक तक के 11 जांबाज पुलिस जवानों को शूरवीर सम्मान से सम्मानित किया. सम्मानित पुलिस जवानों में उप निरीक्षक जाकिर अली, महिला आरक्षक मनीषा यादव, सहायक उप निरीक्षक भूपेश सिंह, प्रधान आरक्षक संदीप दीक्षित, प्रधान आरक्षक सरफराज चिश्ती, निरीक्षक रमन उसेण्डी, उप निरीक्षक दीपिका निर्मलकर, सहायक उपनिरीक्षक मनोज राठौर, प्रधान आरक्षक सुशील पांडे, निरीक्षक विजय चेलक और निरीक्षक सुमतराम साहू शामिल थे. इस मौके पर संसदीय सचिव विकास उपाध्याय भी मौजूद रहे.

Last Updated : Apr 27, 2022, 11:55 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details