रायपुर:छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू प्रदेश के बढ़ते नक्सल समस्या को लेकर आज सर्किट हाउस में अहम बैठक कर रहे हैं. बैठक में गृहमंत्री के साथ DGP डीएम अवस्थी, DG गिरधारी नायक सहित नक्सल मामलों के सामाजिक कार्यकर्ता, अधिवक्ता, और पत्रकार मौजूद हैं.
नक्सल समस्या ने निपटने के लिए होम मिनिस्टर का ये प्लान, चल रही जरूरी बैठक
प्रदेश में बढ़ते नक्सल समस्या को लेकर गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू बुद्धिजीवियों के साथ सर्किट हाउस में बैठक कर रहे हैं, जिससे 'लाल आतंक' को जड़ से खत्म कर सकें.
बुद्धिजीवियों के साथ मंत्री कर रहे बैठक
बुद्धिजीवियों के साथ मंत्री कर रहे बैठक
प्रदेश के मुखिया के निर्देश के बाद नक्सल समस्या से निपटने की कवायद तेज हो गई है, जिससे निपटने के लिए पुलिस अधिकारी, अधिवक्ता समेत बड़े पत्रकारों से नक्सल समस्या को लेकर सुझाव लिए जा रहे हैं. इसी के साथ 'लाल आतंक' से पीड़ित लोगों से भी रायशुमारी ली जाएगी. इससे लाल आतंक को जड़ से खत्म किया जा सकें.
बता दें कि कांग्रेस सरकार ने नक्सल समस्या से निपटने के लिए बातचीत का रास्ता अपनाने की बात कही थी.