रायपुर :होली से 8 दिन पहले होलाष्टक लगता है. फाल्गुन शुक्ल अष्टमी से लेकर होलिका दहन तक के समय को होलाष्टक कहा जाता है. ऐसा माना जाता है कि इस समय किसी भी तरह का शुभ काम लाभदायक नहीं होता है. इस साल होलाष्टक 3 मार्च से शुरू हो रहा है जो 9 मार्च होलिका दहन के दिन तक रहेगा. सोमवार दोपहर 12.52 बजे से होलाष्टक लगेगा, लेकिन इसकी शुरूआत मंगलवार से मानी जाएगी.
पंडित अरुण शर्मा ज्योतिषाचार्य के मुताबिक होलाष्टक की शुरुआत वाले दिन ही भगवान शंकर ने कामदेव को भस्म कर दिया था. इस काल में हर दिन अलग-अलग ग्रह उग्र रूप में होते हैं.यही वजह है कि होलाष्टक में शुभ कार्य नहीं किया जाता, लेकिन जन्म और मृत्यु के बाद किए जाने वाले कार्य कर सकते हैं. होलाष्टक की अवधि भक्ति की शक्ति का प्रभाव बताती है. इस अवधि में तप करना ही अच्छा रहता है.