छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

आज का इतिहास : 5 जनवरी की महत्वपूर्ण घटनाएं - Died on 5 January

5 जनवरी का दिन History of today कई मायनों में महत्वपूर्ण History and events of 5th January है. इस दिन खाजवाह की लड़ाई में औरंगजेब ने शाहशुजा को हराया था.साथ ही कई ऐतिहासिक घटनाएं हुईं. जिन्होंने आने वाले कल पर अपना असर छोड़ा. इस दिन कई महान हस्तियों जैसे शहाबुद्दीन मोहम्‍मद शाहजहां,बीजेपी नेता मुरली मनोहर जोशी का जन्‍म Born on 5 January हुआ.तो कई हस्तियों ने दुनिया को अलविदा Died on 5 January कहा.आइए जानते हैं 5 जनवरी के दिन का पूरा इतिहास. Important events of 5th January

History and events of 5th January
5 जनवरी की महत्वपूर्ण घटनाएं

By

Published : Jan 5, 2023, 10:01 AM IST

5 जनवरी की महत्वपूर्ण घटनाएं Important events of January 5 :खाजवाह की लड़ाई में औरंगजेब ने शाहशुजा को 1659 में पराजित किया था.छत्रपति शिवाजी महाराज ने 1671 में मुग़लों से सल्हर क्षेत्र को अपने कब्जे में किया.मास्को शहर में 1731 में पहली बार स्ट्रीट लाइट जलायी गई थी.कैलिफोर्निया स्टॉक एक्सचेंज की शुरूआत 1850 में हुई थी.1893 में योगगुरू और आध्यात्मिक गुरू श्री योगानन्द जी का जन्म गोरखपुर, उत्तर प्रदेश में हुआ था.आयरलैंड के राष्ट्रवादी नेता जॉन एडवर्ड रेडमोंड ने ब्रिटिश शासन के खिलाफ विद्रोह 1900 में किया.चार्ल्स पेरीन ने बृहस्पति ग्रह के सातवें उपग्रह इलारा के खोज की घोषणा 1905 में की.कोलंबिया, पनामा और अमेरिका के बीच में पनामा को स्वतंत्र राज्य बनाने का समझौता 1909 में हुआ.फोर्ड कंपनी के मालिक हेनरी फोर्ड ने अपनी कंपनी के कर्मचारियों का एक दिन का न्यूनतम वेतन 1914 में तय किया.ब्रिटेन के प्रधानमंत्री विंस्टन चर्चिल निर्वाचित होने के बाद अमेरिका के पहले आधिकारिक दौरे पर 1952 में अमेरिका पहुंचे.केंद्रीय ब्रिकी कर अधिनियम 1957 में प्रभाव में आया.

5 जनवरी को साल 1961 से 2003 तक का क्या हुआ : अमेरिका ने क्यूबा से राजनयिक संबंध 1961 में खत्म किये.भारत में केन्द्रीय बिक्री कर अधिनियम 1970 में अस्तित्व में आया था.पहला एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच 1971 में मेलबर्न, ऑस्ट्रेलिया में खेला गया था.बांग्लादेश के नेता शेख मुजीबुर रहमान को 1972 में नजरबंद से आज़ाद कर दिया गया.अंतर्राष्ट्रीय फ़ुटबाल एवं सांख्यिकी महासंघ ने ‘पेले’ को 2000 में शताब्दी का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया.दक्षेस शिखर सम्मेलन काठमाण्डू में 2002 से शुरू, उद्घाटन सत्र में पाकिस्तान के राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ़ ने भारत के साथ दोस्ती का हाथ बढ़ाया पर भारतीय प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने कहा- ‘भरोसे के लायक़ नहीं.’अल्जीरिया में 2003 में हुए विद्रोहियों के हमले में 43 सैनिक मरे.

5 जनवरी के दिन महत्वपूर्ण निर्णय : भारत और नेपाल ने पारगमन संधि की अवधि को 2006 में 3 महीने के लिए बढ़ाया.तंजानिया की विदेश मंत्री आशा रोज मिगरो 2007 में संयुक्त राष्ट्र की उपमहासचिव नियुक्त.यूरोपीय संघ (ईयू) ने पाकिस्तान में चुनाव पर्यवेक्षण अभियान पूर्णरूप से 2008 में शुरू किया.नेशनल कांफेंस के अध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने जम्मू-कश्मीर के ये मुख्यमंत्री पद की शपथ 2009 में ली.‘हरित राजस्थान अभियान’ के तहत डूंगरपुर ज़िला प्रशासन द्वारा ज़िले भर में फैली बंजर पहाड़ियों की हरितिमा लौटाने के लिए 11 व 12 अगस्त 2009 को किए गए 6 लाख से अधिक पौधारोपण की मुहिम को ‘गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड’में सम्मिलित कर लिया गया.भारतीय संचार उपग्रह जीसैट-14 को 2014 में सफलतापूर्वक कक्षा में स्थापित किया गया.जीसैट -14 में भारत में निर्मित क्रायोजेनिक इंजन का इस्तेमाल हुआ था.History and events of 5th January

5 जनवरी को जन्मे व्यक्ति Born on 5 January :मुगल शासक शहाबुद्दीन मोहम्‍मद शाहजहां का जन्‍म 1592 में लाहौर ( अब पाकिस्तान ) में हुआ था.सिखों के दसवें गुरु गोविन्द सिंह का जन्म 1666 में हुआ.भारत के प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी तथा पत्रकार बारीन्द्र कुमार घोष का जन्‍म 1880 में हुआ था.भारतीय गुरु परमहंस योगानन्द जी का जन्‍म 1893 में हुआ था.भारतीय जनता पार्टी के नेता मुरली मनोहर जोशी का जन्‍म 1934 में हुआ था.भारतीय खिलाड़ी मंसूर अली ख़ान पटौदी का जन्‍म 1941 में हुआ था.पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का जन्‍म 1955 में हुआ था.भारतीय अभिनेत्री दीपिका पादुकोण का जन्‍म 1986 में हुआ था.प्रसिद्ध बौद्ध विद्वान, समाज सुधारक, लेखक तथा पालि भाषा के मूर्धन्य विद्वान भदन्त आनन्द कौसल्यायन का जन्‍म 1905 में हुआ था.कवि, साहित्यकार अशोक कुमार शुक्ला का जन्‍म 1967 में हुआ था.स्पेन के राष्ट्रपति थे जॉन कार्लोस प्रथम का जन्‍म 1938 में हुआ था.

ये भी पढ़ें-4 जनवरी का इतिहास और महत्वपूर्ण घटनाएं

5 जनवरी को हुए निधन Died on 5 January :अधिवक्ता ज्ञानेन्द्र मोहन टैगोर का 1890 में निधन.ब्रिटिश राजनेता लॉर्ड लिनलिथगो का 1952 में निधन.हिन्दी फ़िल्म संगीतकार, गायक और निर्माता-निर्देशक सी. रामचन्द्र का 1982 में निधन.सन 1908 में मैसूर के महाराजा के सहायक सचिव मिर्ज़ा इस्माइल का 1959 में निधन.भारतीय फ़िल्म निर्देशक तथा निर्माता रमेश बहल का 1990 में निधन. तो देखा आपने भारत और विश्व के इतिहास में 5 जनवरी का दिन क्यों इतना महत्वपूर्ण है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details