01 फरवरी की महत्वपूर्ण घटनाएं :लॉर्ड कार्नवालिस 1786 में भारत के गवर्नर जनरल बने.न्यूयार्क शहर में 1790 में पहली बार ‘सुप्रीम कोर्ट ऑफ द यूनाइटेड स्टेट्स’ का आयोजन किया गया.‘यूनाइटेड किंगडम’ और नीदरलैंड पर फ़्रांस ने 1793 में युद्ध की घोषणा की.लार्ड कॉर्नवालिस ने 1797 में बंगाल के गवर्नर जनरल के पद की शपथ ली.फिलीपींस में 1814 में ज्वालामुखी फटने से करीब 1200 लोगों की मौत हुई.कलकत्ता बंगाल क्लब की स्थापना 1827 में हुई.मॉरीशस में ‘ग़ुलामी प्रथा’ का समापन 1835 में हुआ.
ईस्ट इंडिया रेलवे का उद्घाटन : ईस्ट इंडिया रेलवे का विधिवत उद्घाटन 1855 में हुआ.दिल्ली के सबसे पुराने कॉलेज सेंट स्टीफन कॉलेज की स्थापना 1881 में हुई.डाक बीमा योजना 1884 में लागू हुई.1884 में ऑक्सफ़ोर्ड इंग्लिश डिक्शनरी’ का पहला वॉल्यूम ‘ए टू आंट’ का प्रकाशन.सन 1908 ईसवी को पुर्तगाल के राजा कार्रलोस प्रथम की उनके पुत्र के साथ लिसबन में हत्या कर दी गयी.असहयोग आंदोलन तेज करने की जानकारी महात्मा गाँधी ने 1922 में भारत के वायसराय को दी.यू.एस.एस.आर. ने 1924 में यूनाइटेड किंगडम को मान्यता प्रदान की.
नीदरलैंड की बाढ़ में हजारों की मौत : द टाइम्स ने 1930 में पहली बार क्रास वर्ड पजल को प्रकाशित किया.1946 ईसवी को नार्वे के नेता ट्रेग्वे लाई को संयुक्त राष्ट्र संघ का प्रथम महासचिव चुना गया.‘प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया’ ने 1949 में ‘एसोसिएटेड प्रेस ऑफ इंडिया’ का अधिग्रहण कर लिया.स्कॉटलेंड, इंग्लैंड, बेल्जियम और नीदरलैंड में 1 फरवरी 1953 को भीषण बाढ़ आईं, जिसमें करीब ढाई हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो गई, जबकि इस बाढ़ में नीदरलैंड में ही करीब 1836 लोग मारे गए.दक्षिण अफ्रीका ने 1956 में सोवियत संघ के वाणिज्य दूतावास के कर्मचारियों को वापिस बुलाने की मांग की.
भारत में यूनिट ट्रस्ट की स्थापना :सीरिया और मिस्र को 1958 में ‘यूनाइटेड अरब रिपब्लिक’ में मिला दिया गया, जो कि 1961 तक बना रहा.भारत में ‘यूनिट ट्रस्ट’ की स्थापना 1964 में हुई.‘भारतीय अंतर्राष्ट्रीय विमान पतनन प्राधिकरण’ का गठन 1972 में हुआ.‘राष्ट्रीय संवाद समिति समाचार’ का गठन 1976 में हुआ.‘भारतीय तट रक्षक बल’ का गठन 1977 में हुआ.भारत के पहले राष्ट्रीय रेल संग्रहालय दिल्ली की स्थापना 1977 में हुयी.15 वर्षों तक निर्वासित जीवन बिताने के बाद 1979 में अयातुल्ला खुमैनी का ईरान आगमन.