रायपुर: प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश, कई जगह पर यलो अलर्ट
मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है. राजधानी रायपुर में शनिवार की रात से लगातार रुक-रुककर बारिश हो रही है.
प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश
By
Published : Aug 18, 2020, 10:38 AM IST
रायपुर:प्रदेश के अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग ने गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने का अनुमान जताया है. एक-दो स्थानों पर भारी वर्षा होने की भी संभावना है. शनिवार को मौसम विभाग ने राजधानी सहित प्रदेश के अन्य जिलों के लिए 24 से 48 घंटे का रेड, यलो और ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया.
राजधानी सहित प्रदेश के तमाम जिलों में शनिवार की रात से लगातार रुक-रुककर बारिश हो रही थी. जिसके कारण कई नदी-नाले उफान पर हैं. सोमवार की शाम से बारिश थम गई है, जिससे रायपुर में मौसम खुलने की उम्मीद जताई जा रही है.
कई जगह पर मानसून द्रोणिका का दबाव
निम्न दाब का क्षेत्र उत्तर-पूर्व मध्य प्रदेश और उसके आसपास उत्तर छत्तीसगढ़ और दक्षिण-पूर्व उत्तर प्रदेश के ऊपर में स्थित है. मानसून द्रोणिका अनूपगढ़, चूरू, धौलपुर, ग्वालियर, सतना, निम्न दाब का क्षेत्र डाल्टनगंज बंकोरा दीघा और उसके बाद दक्षिण-पूर्व की ओर उत्तर-पूर्व बंगाल की खाड़ी तक 1.5 किलोमीटर की ऊंचाई तक विस्तारित है. एक पूर्व-पश्चिम विंडशियर जोन 20 डिग्री उत्तर में 4.5 किलोमीटर से 7.6 किलोमीटर ऊंचाई पर स्थित है.
बस्तर में मूसलाधार बारिश
बस्तर संभाग में मूसलाधार बारिश हो रही है. नदियां उफान पर हैं. इसकी वजह से कई गांवों का संपर्क भी टूट गया है. बस्तर में कई जगहों पर जलभराव हो गया है. लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है. कोरबा में भी लगातार बारिश जारी है. इस वजह से हसदेव नदी का जलस्तर बढ़ गया है. बांगो बांध के भी 5 गेट खोल दिए गए हैं. इसके साथ ही आसपास के गांवों में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है.