रायपुर: राजधानी में शुक्रवार से झमाझम बारिश हो रही है. जिसके कारण लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली है. इससे पहले रायपुर शहर में 30 जून को बारिश हुई थी. इसके साथ ही राजधानी सहित प्रदेश के कई इलाकों में 21 जून से 23 जून तक लगातार बारिश हुई थी. जिसके बाद शुक्रवार को फिर से एक बार मौसम में बदलाव हुआ है.
रायपुर के अलावा प्रदेश के कई स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने के अलावा गरज-चमक के साथ छीटें पड़ने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है. साथ ही प्रदेश के एक दो स्थानों पर भारी बारिश होने और आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना जताई जा रही है.
सीमावर्ती राज्यों में बन रहा चक्रीय चक्रवाती घेरा
बताया जा रहा है कि एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती घेरा दक्षिण तटीय ओड़िसा और उसके आसपास 3.6 किलोमीटर और 5.8 किलोमीटर के बीच में स्थित है. ऊपरी हवा का चक्रवाती घेरा पूर्वी उत्तर प्रदेश और उसके आसपास 1.5 किलोमीटर से 3.6 किलोमीटर के बीच स्थित है. वहीं एक द्रोणिका पूर्वी उत्तर प्रदेश से विदर्भ तक पूर्वी मध्य प्रदेश होते हुए 3.1 किलोमीटर ऊंचाई से 3.6 किलोमीटर ऊंचाई तक स्थित है.