रायपुर:छत्तीसगढ़ में पिछले कुछ दिनों से बारिश पर ब्रेक लगा हुआ था. लेकिन बुधवार शाम को फिर रुक-रुककर बारिश शुरू हो गई है. गुरुवार को भी सुबह तक बारिश होती रही. मौसम विभाग ने 23 सितंबर तक के लिए प्रदेश में अलर्ट भी जारी कर दिया है. छत्तीसगढ़ मौसम विभाग ने कुछ जिलों में येलो तो कुछ जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है.
छत्तीसगढ़ में भारी बारिश का अलर्ट:मौसम विभाग ने 22 सितंबर की सुबह 8:30 बजे तक ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है. इसी तरह 22 सितंबर की सुबह 8:30 बजे से 23 सितंबर की सुबह 8:30 बजे तक के लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. इस दौरान भारी वर्षा और आकाशीय बिजली गिरने को लेकर चेतावनी भी जारी की गई है.
इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट :22 सितंबर की सुबह 8:30 बजे तक मौसम विभाग ने कुछ जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है. प्रदेश के गौरेला पेंड्रा मरवाही, बिलासपुर, मुंगेली, बेमेतरा और कबीरधाम के एक दो स्थानों पर भारी वर्षा होने के साथ ही आकाशीय बिजली गिरने की संभावना जताई गई है.
इन जिलों में येलो अलर्ट :22 सितंबर की सुबह 8:30 बजे तक के लिए मौसम विभाग ने कुछ जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है. प्रदेश के सरगुजा, जशपुर, बलरामपुर, कोरबा, रायपुर, दुर्ग, बालोद और राजनांदगांव के एक दो स्थानों पर मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा 22 सितंबर की सुबह 8:30 बजे से 23 सितंबर की सुबह 8:30 बजे तक के लिए भी कुछ जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है. इनमें सरगुजा, जशपुर, कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर, रायगढ़ और कोरबा जिला शामिल है. इन जगहों पर मध्यम से भारी बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने की संभावना जताई गई है.
भारी बारिश से पड़ने वाला प्रभाव: बारिश से कुछ जगहों पर बाढ़ जैसे हालात बनेंगे. साथ ही कुछ इलाकों में जलजमाव की स्थिति पैदा होगी. कृषि क्षेत्र में जल जमाव के कारण फसलों को नुकसान होने की संभावना है. शहरों में जल जमाव के कारण ट्रैफिक प्रॉब्लम हो सकती है.