रायपुर:हर साल न्यू ईयर बड़े धूमधाम से मनाया जाता है. लेकिन कोरोना वायरस की दस्तक से सभी त्योहार और इवेंट पर ग्रहण लग गया है. त्योहारों में कोरोना वायरस की काली परछाई पड़ गई है. न्यू ईयर समेत सभी त्योहारों को फीका कर दिया है. कोविड-19 की मार हर व्यापार को सहना पड़ा है. नया साल में भी सरकार ने कोरोना वायरस के मद्देनजर गाइडलाइन्स जारी किया था. इससे प्रदेश में भीड़-भाड़ वाले इंवेट्स पर पाबंदी लग गई. पाबंदी ने हजारों लोगों की रोजी रोटी छीन ली. कोरोना की वजह से होटल संचालक और इवेंट मैनेजमेंट से जुड़े सभी लोगों को भारी भरकम नुकसान उठाना पड़ा है.
इवेंट मैनेजमेंट का कारोबार धड़ाम पढ़ें: SPECIAL: बड़े व्यापारियों की 'हैप्पी दिवाली', छोटों को 'अच्छे दिन' का इंतजार
डीजे वाले ने बताया न्यू ईयर और अन्य त्योहारों में डीजे की बुकिंग बहुत ज्यादा हुआ करती थी. हमारा काम टॉप पर चलता था. इस साल हमें काफी लॉस हुआ है. डीजे वालों को न्यू ईयर की रात बुकिंग नहीं मिली है. पहले लॉकडाउन की वजह से हमारा पूरा कारोबार लॉस में रहा. शादियों के 2 सीजन निकल गए. उसके बाद न्यू ईयर में भी हमें काम नहीं मिला. पिछले 10 महीने से हम डीजे वाले लॉस में चल रहे हैं.
पढ़ें: SPECIAL: कोसा पर जादूगरी, मेक इन इंडिया के साथ 'अरपा पैरी के धार' की झलक
कार्यक्रम को लेकर दिशा निर्देश
- कार्यक्रम में सिर्फ 200 व्यक्तियों का प्रवेश
- कार्यक्रम की वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी
- आपराधिक गतिविधियों पर सख्त नजर
- रात 12:30 बजे के बाद कार्यक्रम में पाबंदी
- कार्यक्रम में प्रवेश और निकासी के 2 गेट
- दोनों गेट टच फ्री मॉडल पर होना अनिवार्य
- कार्यक्रम में छोटे बच्चे और बूढ़ों का प्रवेश निषेध
- रात 12:30 बजे तक हरित पटाखे का उपयोग
- सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क, सैनिटाइजर अनिवार्य
- कार्यक्रम स्थलों पर पान, गुटखा, तम्बाकू खाकर थूकना प्रतिबंधित
- कार्यक्रम के दौरान अग्निशमन यंत्रों की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित किया जाए.
- कार्यक्रम आयोजन के दौरान यातायात नियमों का पालन किया जाए.
गाइडलाइन और कोरोना ने छीनी रोजी-रोटी
कोरोना गाइडलाइन को लेकर लोगों में नाराजगी है. डीजे वाले ने कहा कि भूपेश बघेल सरकार को सोच समझकर नियम शर्तें बनाना चाहिए था. बहुत सारे लोगों की रोजी-रोटी जुड़ी हुई है. कलेक्टर को सोच समझकर गाइडलाइन बनाना चाहिए था. ताकि लोगों को नुकसान उठाना न पड़ता. होटल संचालक हमेशा काम के लिए बुलाते थे, लेकिन इस साल बहुतों को काम नहीं मिल पाया. बहुत कम होटल्स में पार्टी ऑर्गेनाइज की गई थी. डीजे वालों को काम नहीं मिल पाया.
कलाकारों के लिए 2020 रहा सबसे बुरा साल
साल 2020 कोरोना वायरस के कारण इवेंट मैनेजमेंट इंडस्ट्री के लिए बहुत ही खराब रहा है. सभी कलाकार इस साल घर बैठे हुए हैं. शहर में सभी इवेंट पर बैन लगा हुआ था. खास तौर पर न्यू ईयर के टाइम में बहुत नुकसान हुआ है. इवेंट मैनेजमेंट इंडस्ट्री के कलाकार न्यू ईयर पर बुक किए जाते थे. इस साल न्यू ईयर पर कलाकारों को कोई बुकिंग नहीं मिली. कलाकार और म्यूजीशियन ने कहा कि 2021 में हमें काम मिलने की आस है.
होटल संचालकों को भारी नुकसान
होटल जनरल मैनेजर ने कहा कि नये साल को लेकर जबरदस्त तैयारी की गई थी. कोविड 19 का प्रोटोकॉल को फॉलो किया जा रहा है. कोविड-19 सेफ्टी के सभी इंतजाम किए गए हैं. लोगों के लिए हैंड सैनिटाइजर और मास्क का ध्यान रखा गया है. न्यू ईयर को लेकर लोगों में उत्साह और जोश में कोई कमी नहीं है. लेकिन बड़ी पार्टियों पर प्रशासन ने रोक लगा दी है. ऐसे में तैयारी धरी की धरी रह गई हैं.