रायपुर:कई दिन राहत मिलने के बाद छत्तीसगढ़ में अब गर्मी प्रचंड रूप दिखाने लगी है. आने वाले दिनों में गर्मी की तपिश और बढ़ने को लेकर मौसम विभाग ने चेतावनी जारी कर दी है. सोमवार को सुबह से लेकर देर रात तक गर्मी महसूस की गई. लोग पसीने से तरबतर हुए. मौसम विभाग की माने तो मध्य छत्तीसगढ़ और उत्तर छत्तीसगढ़ के जिलों में अधिकतम तापमान में वृद्धि का ट्रेंड बना हुआ है. सोमवार को जांजगीर जिले के सक्ति में 43.1 डिग्री तापमान दर्ज किया गया. रायपुर में अधिकतम तापमान 39.4 डिग्री रिकॉर्ड हुआ. मंगलवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 40 डिग्री के पार पहुंच सकता है.
छत्तीसगढ़ का मौसम पूर्वानुमान:मौसम वैज्ञानिक जनक राम साहू ने बताया कि बदली बारिश खत्म होने के बाद छत्तीसगढ़ के शहरों में 4 से 5 डिग्री अधिकतम तापमान में वृद्धि हुई है. आने वाले दिनों में भी अधिकतम तापमान और बढ़ेगा. मध्य एवं उत्तरी छत्तीसगढ़ में मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना है. बस्तर संभाग मैं अधिकतम तापमान में विशेष परिवर्तन नहीं हो सकता है. प्रदेश के एक दो स्थानों पर गरज चमक के साथ हल्की बारिश के भी आसार है.