रायपुर: छत्तीसगढ़ में बदली बारिश का दौर गुरुवार को थम गया है. बारिश थमते ही राजधानी सहित सभी जगहों पर अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की वृद्धि दर्ज की गई है. अगले 5 दिनों में अधिकतम तापमान में 4 से 6 डिग्री की वृद्धि होने की संभावना है. अधिकतम तापमान के बढ़ने से गर्मी की तपिश भी अब धीरे-धीरे बढ़ने लगेगी. शुक्रवार को प्रदेश के एक दो स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने होने के साथ ही गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली भी गिर सकती है.
छत्तीसगढ़ का मौसम पूर्वानुमान:मौसम वैज्ञानिक जनक राम साहू ने बताया कि गुरुवार से प्रदेश में नमी युक्त हवा का आगमन नहीं होने के कारण मौसम पूरी तरह से साफ रहा. इससे अधिकतम तापमान में भी वृद्धि देखने को मिली है. अगले 5 दिनों में प्रदेश के अधिकतम तापमान में 4 से 6 डिग्री की वृद्धि होने की संभावना है. शुक्रवार को प्रदेश के कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है. रायपुर में हल्के बादल रहने के साथ ही मौसम साफ रहेगा. गर्मी अब बढ़ने लगेगी.