छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Chhattisgarh Weather छत्तीसगढ़ में बारिश थमते ही बढ़ने लगी गर्मी - heat in chhattisgarh

छत्तीसगढ़ में बारिश का दौर अब थमने लगा है. गर्मी बढ़नी शुरू हो गई है. शुक्रवार को रायपुर और रायगढ़ में तापमान 37 डिग्री पहुंच गया. मौसम विभाग ने प्रदेश के एक दो स्थानों पर हल्की बारिश की चेतावनी जारी की है. Chhattisgarh Weather update छत्तीसग

Chhattisgarh Weather
छत्तीसगढ़ का मौसम

By

Published : May 5, 2023, 9:08 AM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में बदली बारिश का दौर गुरुवार को थम गया है. बारिश थमते ही राजधानी सहित सभी जगहों पर अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की वृद्धि दर्ज की गई है. अगले 5 दिनों में अधिकतम तापमान में 4 से 6 डिग्री की वृद्धि होने की संभावना है. अधिकतम तापमान के बढ़ने से गर्मी की तपिश भी अब धीरे-धीरे बढ़ने लगेगी. शुक्रवार को प्रदेश के एक दो स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने होने के साथ ही गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली भी गिर सकती है.

छत्तीसगढ़ का मौसम पूर्वानुमान:मौसम वैज्ञानिक जनक राम साहू ने बताया कि गुरुवार से प्रदेश में नमी युक्त हवा का आगमन नहीं होने के कारण मौसम पूरी तरह से साफ रहा. इससे अधिकतम तापमान में भी वृद्धि देखने को मिली है. अगले 5 दिनों में प्रदेश के अधिकतम तापमान में 4 से 6 डिग्री की वृद्धि होने की संभावना है. शुक्रवार को प्रदेश के कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है. रायपुर में हल्के बादल रहने के साथ ही मौसम साफ रहेगा. गर्मी अब बढ़ने लगेगी.

Buddha Purnima : जानें आज वैशाख पूर्णिमा के दिन स्नान-दान का महत्व, इन उपायों से मिलेगी सुख-शांति व पापों से मुक्ति

छत्तीसगढ़ के शहरों का तापमान:गुरुवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 35.1 डिग्री न्यूनतम तापमान 22.8 डिग्री. माना एयरपोर्ट पर अधिकतम तापमान 34.4 डिग्री न्यूनतम तापमान 23 डिग्री. बिलासपुर का अधिकतम तापमान 34.6 डिग्री न्यूनतम तापमान 21.4 डिग्री. पेंड्रारोड का अधिकतम तापमान 32 डिग्री न्यूनतम तापमान 18 डिग्री. अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 33.6 डिग्री न्यूनतम तापमान 18.5 डिग्री. जगदलपुर का अधिकतम तापमान 34.3 डिग्री न्यूनतम तापमान 22 डिग्री. दुर्ग का अधिकतम तापमान 35.6 डिग्री न्यूनतम तापमान 19.4 डिग्री. राजनांदगांव का अधिकतम तापमान 34.2 डिग्री और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री दर्ज किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details