रायपुर:राजधानी सहित पूरे प्रदेश में पिछले पांच छह दिनों से गर्मी की तपिश बढ़ गई हैं. अधिकतम तापमान में भी लगभग 5 से 6 डिग्री की वृद्धि दर्ज की गई है. आने वाले दिनों में तापमान के और भी बढ़ने की संभावना है. गुरुवार को जांजगीर जिले में सर्वाधिक तापमान 44.7 डिग्री दर्ज किया गया. रायपुर में 40.4 डिग्री अधिकतम तापमान दर्ज किया गया. शुक्रवार सुबह राजधानी में तेज धूप निकली हुई है और सुबह से ही तेज गर्मी महसूस हो रही है. दोपहर के समय गर्मी की तपिश और बढ़ेगी. मौसम विभाग की माने तो अगले 4 दिनों तक मौसम शुष्क रहेगा.
छत्तीसगढ़ का मौसम पूर्वानुमानl:मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने बताया कि बीते कुछ दिनों से प्रदेश के अधिकतम तापमान में लगातार वृद्धि दर्ज की जा रही है. आने वाले दिनों में गर्मी और रुलाएगी. शुक्रवार को प्रदेश के अधिकतम तापमान में विशेष परिवर्तन नहीं होगा. अगले 4 दिनों तक मौसम शुष्क रह सकता है. रायपुर का अधिकतम तापमान 40 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री के आसपास रहेगा.