छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

पीएम के इस बयान पर सिंहदेव ने ऐसे कसा तंज, ट्वीट कर साधा निशाना - एलआईसी

मंत्री टीएस सिंहदेव ने पीएम मोदी पर निशाना साधा है. सिंहदेव ने तंज कसते हुए कहा है कि कंपनियों के बिकने से लोग सड़क पर आ रहे हैं.

Health Minister TS Singhdev targeted Prime Minister Modi
मंत्री सिंहदेव का पीएम मोदी पर निशाना

By

Published : Feb 7, 2020, 10:07 AM IST


रायपुर:प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. उन्होंने ट्वीट किया है कि 'एयर इंडिया, एलआईसी, बीएसएनएल जैसी कंपनियां बिक रही हैं और लोग सड़को पर आ गए हैं.'

सिंहदेव का ट्वीट :-

दरअसल प्रधानमंत्री मोदी के बयान पर सिंहदेव ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. पीएम मोदी ने कहा था कि "हमने जिस तेज गति से काम किया है, उसका परिणाम है कि देश की जनता ने इसे देखा और देखने के बाद, उसी तेज गति से आगे बढ़ने के लिए हमें फिर से सेवा का मौका दिया. अगर ये तेज गति न होती तो 37 करोड़ लोगों के बैंक अकाउंट इतनी जल्दी नहीं खुलते."

'लोग सड़क पर आ रहे हैं' : सिंहदेव
पीएम के इस बयान पर मंत्री सिंहदेव ने ट्वीट किया. उन्होंने कहा कि 'यदि बात गति की हो रही है तो ये भी जानना जरूरी है कि उसी तेज गति से रेलवे, BSNL, कंटेनर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया, एयर इंडिया, और अब LIC ये सारी कंपनियां बिक रही हैं और लोग सड़क पर आ गए हैं.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details