छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने की छत्तीसगढ़ में कोविड वैक्सीनेशन की समीक्षा - वैक्सीनेशन सेंटर

छत्तीसगढ़ में कोरोना जांच और टीकाकरण को लेकर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने बैठक की. इस दौरान मंत्री ने प्रदेश में टीकाकरण की संख्या और वैक्सीनेशन सेंटर की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए.

ts singhdev reviews vaccination in chhattisgarh
मंत्री सिंहदेव ने ली समीक्षा बैठक

By

Published : May 10, 2021, 11:03 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना जांच और टीकाकरण की प्रगति को लेकर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने सोमवार को स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा की. स्वास्थ्य मंत्री ने सिविल लाइन स्थित नवीन विश्राम भवन में आयोजित समीक्षा बैठक में सभी वर्गों के टीकाकरण में तेजी लाने के निर्देश दिए.

वैक्सीनेशन सेंटर स्थापित करने के निर्देश

स्वास्थ्य मंत्री ने नागरिकों के लिए सुविधाजनक जगहों और भवनों में टीकाकरण केंद्र स्थापित करने को कहा. साथ ही टीकाकरण केंद्रों में सभी जरूरी सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. ताकि वैक्सीनेशन के लिए पहुंचने वाले लोगों को किसी तरह की परेशानी न हो. स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेस कॉर्पोरेशन को टीका बनाने वाली दोनों कंपनियों के साथ समन्वय कर 18 साल से 44 साल के लोगों के लिए ज्यादा से ज्यादा संख्या में टीकों की व्यवस्था करने को कहा. साथ ही टीकाकरण के लिए आवश्यक कन्ज्युमेबल्स (Consumables) भी पर्याप्त संख्या में भंडारित करने को कहा.

विधायक गुलाब कमरो ने जनकपुर दौरे पर ग्रामीणों से टीका लगवाने की अपील

प्रदेश में 56 लाख से ज्यादा को लगाया जा चुका है टीका

स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने बैठक में बताया कि 18 साल से 44 साल के लोगों के टीकाकरण के लिए भारत बायोटेक और सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया को 75-75 लाख टीकों की आपूर्ति के लिए कहा गया है. उन्होंने 9 लाख टीके इसी महीने मिलने की उम्मीद जताई है. कोरोना टीकाकरण की राज्य नोडल अधिकारी डॉ. प्रियंका शुक्ला ने जानकारी दी कि प्रदेश में 9 मई तक 18 से 44 साल तक के 1 लाख 9 हजार 869 व्यक्तियों को टीका लगाया जा चुका है. स्वास्थ्य कर्मियों, फ्रंटलाइन वर्कर्स, 45 साल से ज्यादा के नागरिकों और 18 से 44 साल के लोगों को मिलाकर प्रदेश में अब तक कोरोना से बचाव के कुल 59 लाख 36 हजार टीके लगाए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details