रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना जांच और टीकाकरण की प्रगति को लेकर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने सोमवार को स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा की. स्वास्थ्य मंत्री ने सिविल लाइन स्थित नवीन विश्राम भवन में आयोजित समीक्षा बैठक में सभी वर्गों के टीकाकरण में तेजी लाने के निर्देश दिए.
वैक्सीनेशन सेंटर स्थापित करने के निर्देश
स्वास्थ्य मंत्री ने नागरिकों के लिए सुविधाजनक जगहों और भवनों में टीकाकरण केंद्र स्थापित करने को कहा. साथ ही टीकाकरण केंद्रों में सभी जरूरी सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. ताकि वैक्सीनेशन के लिए पहुंचने वाले लोगों को किसी तरह की परेशानी न हो. स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेस कॉर्पोरेशन को टीका बनाने वाली दोनों कंपनियों के साथ समन्वय कर 18 साल से 44 साल के लोगों के लिए ज्यादा से ज्यादा संख्या में टीकों की व्यवस्था करने को कहा. साथ ही टीकाकरण के लिए आवश्यक कन्ज्युमेबल्स (Consumables) भी पर्याप्त संख्या में भंडारित करने को कहा.