रायपुर: स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने सिविल लाइन्स स्थित नवीन विश्राम भवन में स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में मेडिकल कॉलेज की परीक्षाओं के बारे में जानकारी मांगी. उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के उन्नयन, हमर अस्पताल समेत अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर बातचीत की.
मंत्री टीएस सिंहदेव ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की ली समीक्षा बैठक पढ़ें: EXCLUSIVE: टीका लगवाने वालों से मिले सिंहदेव, ETV भारत से कहा- 'खतरे की बात नहीं'
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने बैठक में कोरोना वैक्सीनेशन के संबंध में भी अधिकारियों से चर्चा की. इसके बाद मंत्री ने एडवांस कार्डिएक इंस्टीट्यूट के विषय पर जरूरी दिशा-निर्देश दिए.
छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव पढ़ें: दुष्कर्म पीड़िता से टीएस सिंहदेव ने की मुलाकात, सरकार से हर मदद का दिया आश्वासन
13 फरवरी से टीकाकरण का दूसरा चरण
छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण का टीका 13 फरवरी से लगना शुरू हो जाएगा. प्रदेश में 16 जनवरी से टीकाकरण शुरू किया गया था. स्वास्थ्य विभाग ने इसके पहले टीकाकरण में 2,67,402 स्वास्थ्यकर्मियों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा था. अभी देखा जाए तो प्रदेश में 1,31,178 यानी केवल 49% लोगों को टीका लगा है. इन तमाम मुद्दों को लेकर टीएस सिंहदेव ने अधिकारियों से चर्चा की.