रायपुर: छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने एक नेक पहल की शुरुआत की है. उन्होंने निधन के बाद नेत्रदान का ऐलान किया है.
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने नेत्रदान करने का किया ऐलान इस मौके पर उन्होंने कहा कि, नेत्रदान कर वो सुकून और संतोष का अनुभव करेंगे. सिंहदेव ने कहा कि, मृत्यु के बाद भी यदि हमारा शरीर किसी के काम आ सके, तो यह संतोष की बात है.
'भ्रांतियों को दूर करने की जरूरत'
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि नेत्रदान के प्रति भ्रांतियों को दूर करने की जरूरत है. इसमें एक छोटा सा कट लगाकर केवल आंख की कार्निया निकाली जाती है.
'शरीर को नहीं पहुंचता नुकसान'
बाबा (टीएस सिंहदेव) ने कहा कि इसमें किसी भी तरीके से आंख या शरीर क्षत-विक्षत नहीं होता. नेत्रदान के बाद आपकी आंखें किसी और की जिंदगी रोशन कर सकती हैं.