रायपुर : प्रदेश में करीब एक हफ्ते से चल रही कुर्सी की लड़ाई थमती नहीं दिख रही है. हालांकि दिल्ली दौरे से लौटने के बाद सीएम भूपेश बघेल और सूबे के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव दोनों ने राहुल गांधी से सारी बात कह दिये जाने की बात मीडिया से कही थी. लेकिन इसी बीच एक बार फिर से स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव सोमवार शाम दिल्ली रवाना हो गए. सिंहदेव की यह दिल्ली रवानगी अब क्या गुल खिलाएगी, यह तो आने वाला समय ही बताएगा.
छत्तीसगढ़ में कुर्सी का खेला !, सिंहदेव फिर दिल्ली हुए रवाना - Rahul Gandhi
सोमवार दोपहर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव दिल्ली रवाना हुए हैं. इसको लेकर एक बार फिर से कुर्सी का खेल होने की संभावना जतायी जा रही है.
इससे पहले शनिवार को स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव दिल्ली दौरे से रात 9 बजे के आस पास रायपुर लौटे थे. इस दौरान उन्होंने रायपुर एयरपोर्ट पर मीडिया के सभी सवालों का जवाब दिया था. सिंहदेव ने कहा था कि तसल्ली पूर्व आलाकमान से सारी बातचीत हुई. उन्होंने अपनी बातें हाईकमान को बता दी हैं. आलाकमान जल्द ही इस मुद्दे पर फैसला लेगा.
इसके बाद रविवार को स्वास्थ्य विभाग की सिंहदेव ने बैठक ली थी. जिसके तुरंत बाद उन्होंने मीडिया से चर्चा की और कहा कि हाईकमान के पास मामला सुरक्षित है, वह उस पर निर्णय लेंगे. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि ढाई-ढाई साल का मुद्दा मीडिया में भी इतना ज्यादा चर्चा में आ गया है कि लोग भी जान गए है कि ये क्या मुद्दा है.स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव ने कहा कि वहां सबने अपनी राय रखी है. यह मुद्दा पूरा ओपन हो गया है. एक तरीके से मामला खुल गया है. हाईकमान ने इसको लेकर सबसे चर्चा की. उसके बाद जो निर्णय लेंगे. वह भविष्य में सामने आ जाएगा. चिंता तो किसी को नहीं करनी चाहिए. क्योंकि हम सब एक हैं एक ही परिवार के लोग हैं और साथ काम कर रहे हैं, साथ काम करना है.