रायपुरःस्वास्थ मंत्री टीएस सिंहदेव ने गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और मेडिकल कॉलेजों के विशेषज्ञों से पोस्ट कोविड मैनेजमेंट पर विचार-विमर्श किया. उन्होंने कोरोना की संभावित तीसरी लहर की चुनौतियों से निपटने के लिए पुख्ता तैयारी के निर्देश दिए. स्वास्थ्य मंत्री ने मेडिकल कॉलेजों के विशेषज्ञों से गर्भवती महिलाओं और बच्चों के इलाज के लिए विशेष व्यवस्था करने के आदेश दिए.
उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से एम्स रायपुर और प्रदेश के सभी 9 शासकीय मेडिकल कॉलेजों के विशेषज्ञों से चर्चा की. इस दौरान कोविड-19 के इलाज के बाद मरीजों को आ रही शारीरिक तकलीफों और इससे उत्पन्न स्थिति की समीक्षा कर इसके बेहतर प्रबंधन के निर्देश दिए. उन्होंने सभी मेडिकल कॉलेजों के विशेषज्ञों से कहा कि वे वर्तमान परिस्थितियों, कोविड मरीजों के इलाज, रिकवरी संबंधी तथ्यों और आंकड़ों का विश्लेषण कर बेहतर व्यवस्था बनाएं. स्वास्थ्य मंत्री ने सभी मेडिकल कॉलेजों के विशेषज्ञों से कोरोना मरीजों के इलाज, संक्रमित गर्भवती महिलाओं, बच्चों के उपचार, आईसीयू और वेंटिलेटर के उपयोग के बारे में महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए.
दूसरी लहर में पहली लहर की तुलना में अधिक मरीज मिले
स्वास्थ मंत्री ने कोविड-19 के उपचार संबंधी आंकड़ों और प्रोटोकॉल का अध्ययन कर इसके इलाज से जुड़ी भ्रांतियों और अफवाहों को दूर करने के लिए निर्देश दिए हैं. उन्होंने सभी मेडिकल कॉलेजों से पोस्ट कोविड मैनेजमेंट के लिए आवश्यक तैयारियों और संसाधनों की जानकारी मांगी है. टीएस सिंहदेव ने कहा कि कोविड-19 की दूसरी लहर के बारे में आम धारणा है कि इससे युवा सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं. उन्होंने कहा कि यदि पहली और दूसरी लहर के आंकड़ों को देखा जाए तो इससे प्रभावितों का पैटर्न लगभग एक जैसा है. भले ही अलग-अलग आयु वर्ग के कोरोना संक्रमितों की संख्या दूसरी लहर में पहली लहर की तुलना में अधिक है. उन्होंने कहा कि कोरोना मरीजों के इलाज में दवाइयों के उपयोग को लेकर भी अनेक भ्रांतियां हैं. कई दवाईयों का अनावश्यक बहुत ज्यादा उपयोग भी देखने में आया है. इनके दुष्प्रभाव भी मरीजों में दिख रहे हैं.