छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर: एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

राजधानी में एक बार फिर कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है. स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी घर-घर जाकर लोगों से पूछताछ कर रहे हैं कि कौन-कौन लोग कोरोना पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आया है.

Health department alert after getting corona positive in Raipur
रायपुर में एक बार फिर कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

By

Published : May 5, 2020, 3:29 PM IST

रायपुर: कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए देश में लॉकडाउन की अवधि को 17 मई तक बढ़ा दिया गया है, साथ ही सरकार लगातार लोगों से लॉकडाउन का पालन करने की अपील कर रही है.

घर-घर जाकर लोगों से पूछताछ कर रहे स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी

वहीं रायपुर में एक बार फिर कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद स्वास्थ विभाग अलर्ट दिख रहा है. बता दें कि शहर के आमापारा क्षेत्र के कुकुरबेडा वार्ड में कोरोना संक्रमित युवक के मिलने से वार्ड के लोगों में दहशत है. लोगों में इस बात का भी डर है कि कभी न कभी वे उस युवक के संपर्क में आए होंगे.

पढ़ें: कोरोना हॉटस्पॉट जजावल में बढ़ी निगरानी, कर्मचारियों का हो रहा कोरोना टेस्ट

स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

राजधानी में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद स्वास्थ विभाग के कर्मचारी घर-घर जाकर लोगों से पूछताछ कर रहे हैं. साथ ही लोगों से पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि संक्रमित युवक किस-किस के संपर्क में आया है. फिलहाल प्रशासन ने इलाके को सील कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details