रायपुर: पूरे छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के जन्मदिवस को सेवा और समर्पण दिवस के तौर पर मनाने की तैयारी चल रही है. रायपुर नगर निगम महापौर एजाज ढेबर ने आज महात्मा गांधी सदन नगर निगम मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत की. उन्होंने बताया कि, "छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का जन्मदिन हम सभी सेवा और समर्पण दिवस के रूप में मनाने जा रहे हैं. जिसमें तीन दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा. इस शिविर में रायपुर के डॉक्टरों के अलावा हैदराबाद और मुंबई से भी स्पेशल डॉक्टर शामिल होंगे. 21, 22 और 23 अगस्त को यह स्वास्थ्य शिविर शहर के बलबीर सिंह जुनेजा इनडोर स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा."
इन रोगों का होगा इलाज: रायपुरमहापौर एजाज ढेबर ने बताया कि, "इस तीन दिवसीय शिविर में देश के जाने माने डॉक्टर भी शामिल होंगे, जिनमें किडनी रोग विशेषज्ञ, हारमोंस विशेषज्ञ, कैंसर रोग विशेषज्ञ, हृदय रोग विशेषज्ञ, लिवर ट्रांसप्लांट सर्जन जैसे अन्य लोगों के विशेषज्ञ भी इस शिविर में शामिल होंगे."