रायपुर: हसदेव जंगल को बचाने के लिए आज आम आदमी पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री निवास घेराव की कोशिश (AAP tried to protest CM residence) की. मुख्यमंत्री निवास घेराव को निकले सैंकड़ों कार्यकर्ताओं को बीच रास्ते में ही पुलिस ने रोक दिया. इस दौरान पुलिस और पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच जमकर झड़प हुई. इस घेराव में आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी संजीव झा समेत पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और आला पदाधिकारी मौजूद थे.
सीएम ने किया था वादा, नहीं कटने देंगे जंगल:इस विषय में ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान पार्टी के प्रदेश प्रभारी संजीव झा ने बताया, " हसदेव में लगातार जंगल काटे जा रहे हैं. भूपेश बघेल सत्ता में आने से पहले कह रहे थे कि वो मूल निवासियों के साथ हैं. जंगल कटने नहीं देंगे. सीएम भूपेश बघेल ने आदिवासी जनता और हसदेव के आदिवासियों के साथ धोखाधड़ी की है. अब आम आदमी पार्टी जंगल नहीं कटने देगी. यह केवल हसदेव की बात नहीं है. यह छत्तीसगढ़ के पर्यावरण को बचाने की बात है. ऐसी कौन सी मजबूरी आन पड़ी कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को जंगल कटाई की अनुमति देनी पड़ी. 2017 से पहले बघेल कहते थे कि हम जंगल को कटने नही देगे. सभी को समझ आता है कि जंगल काटने का फरमान अडानी की दलाली करने लिए कर रहे हैं. अब आम आदमी पार्टी दलाली करने नहीं देगी. आंदोलन जारी रहेगा."
जब डरते है तब पुलिस को आगे कर देते हैं: आप नेता संजीव झा ने आगे कहा, "जब-जब ये डरते है पुलिस को आगे करते है. लेकिंन हम भूपेश सरकार की पुलिस से नहीं डरने वाले. हम आंदोलन से आए हुए लोग है. हम आंदोलन करना जानते है. अगर सीएम भूपेश बघेल यह फरमान नहीं लेगे तो हम सीएम की नींद हराम कर देंगे. अभी हम सभी सीएम से निवेदन करने आए हैं. सीएम कुम्भकर्ण की नींद सोए हुए है. ये वही भूपेश बघेल हैं, जो 2017 के पहले कहा करते थे कि जंगल कटने नहीं देगे. हम आदिवासियों के साथ हैं लेकिंन अडानी की दलाली के चक्कर में वे आदिवासियों को भूल गए हैं. वे कहते है कि मैं छत्तीसगढ़िया मुख्यमंत्री हूं. अगर आप वास्तव में छत्तीसगढ़िया मुख्यमंत्री हैं तो आपको जरूर जंगल और जमीन की चिंता होनी चाहिए थी. आज हसदेव के जंगल रातों-रात काटे जा रहे हैं. आप नाटक कर रहे है. मुख्यमंत्री अडानी के दलाल हैं."