छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सीएम भूपेश बघेल चंडीगढ़ होंगे रवाना, अजय माकन भी पहुंचे एयरपोर्ट - हरियाणा में राज्यसभा चुनाव

हरियाणा के कांग्रेस विधायकों की रायपुर में तीन बार मतदान की मॉकड्रिल (Haryana Rajya Sabha Elections 2022) कराई गई. अब आज शाम पांच बजे सीएम भूपेश बघेल चंडीगढ़ के लिए (Haryana Congress observer Bhupesh Baghel) रवाना होंगे. सीएम बघेल के साथ हरियाणा के कांग्रेस विधायक भी चंडीगढ़ (Bhupesh Baghel Chandigarh visit ) जा सकते हैं. हरियाणा से कांग्रेस के राज्यसभा उम्मीदवार अजय माकन रायपुर एयरपोर्ट पहुंचे हैं.

Haryana Rajya Sabha Elections 2022
सीएम भूपेश चंडीगढ़ होंगे रवाना

By

Published : Jun 9, 2022, 3:33 PM IST

Updated : Jun 9, 2022, 6:34 PM IST

रायपुर:मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज शाम चंडीगढ़ दौरे पर रवाना हो (Haryana Rajya Sabha Elections 2022) रहे हैं. हरियाणा राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस ने सीएम भूपेश बघेल को (Haryana Congress observer Bhupesh Baghel) पर्यवेक्षक नियुक्त किया है. हरियाणा की दो सीटों पर चुनाव हो रहा है. यहां 10 जून को वोटिंग है. दूसरी तरफ कांग्रेस नेता अजय माकन रायपुर एयरपोर्ट पहुंच गए हैं. कुछ देर में हरियाणा कांग्रेस के सभी विधायक रायपुर पहुंच सकते हैं. रायपुर एयरपोर्ट पर भारी सुरक्षा व्यवस्था की गई.

हरियाणा कांग्रेस के विधायक भी जा सकते हैं चंडीगढ़: ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि सीएम बघेल के साथ हरियाणा के कांग्रेस विधायक भी चंडीगढ़ जाएंगे. पिछले एक हफ्ते से हरियाणा कांग्रेस के 28 विधायक यहां ठहरे हुए हैं. भूपेंद्र सिंह हुड्डा के साथ भी कांग्रेस का एक विधायक रायपुर आया था. उससे पहले एक विधायक रायपुर पहुंचा था. इस तरह हरियाणा कांग्रेस की तरफ से दावा किया गया (Bhupesh Baghel Chandigarh visit ) था कि उनके 30 विधायक रायपुर में हैं

हरियाणा राज्यसभा चुनाव को लेकर रायपुर में हलचल तेज

ये भी पढ़ें:हरियाणा के कांग्रेस विधायकों पर हो रहे खर्चे पर घिरी बघेल सरकार !

2016 में कांग्रेस का खेल स्याही कांड ने बिगाड़ा था:सूत्रों के मुताबिक भाजपा ने भी अपने और निर्दलीय विधायकों को रिसॉर्ट भेज दिया है. शुक्रवार को मतदान के लिए सभी रिसॉर्ट से ही विधानसभा पहुंचेंगे. हरियाणा में राज्यसभा चुनाव पर इसलिए सबकी निगाहें हैं, क्योंकि 2016 में कांग्रेस के पास पर्याप्त संख्या होने के बावजूद 16 वोट रद्द हो गए थे. इसे स्याही कांड के रूप में जाना जाता है.

ऐसे हुआ था स्याही कांड: 2016 के राज्यसभा चुनाव में राज्यसभा की एक सीट थी. इंडियन नेशनल लोकदल और कांग्रेस ने यहां संयुक्त रूप से आर.के. आनंद को टिकट दिया था. भाजपा के समर्थन से सुभाष चंद्रा निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नामांकन भरा था. कांग्रेस में उस समय भूपेंद्र हुड्डा का खेमा नाराज चल रहा था. जब चुनाव हुआ तो कांग्रेस के 16 वोट रद्द हो गए. इसकी वजह स्याही थी. मतदान के लिए जो खास स्याही वाला पेन दिया गया था. कांग्रेस के विधायकों ने इस पेन का इस्तेमाल नहीं किया. जिसकी वजह से वोट रद्द हो गए और सुभाष चंद्रा ने चुनाव जीत लिया.

Last Updated : Jun 9, 2022, 6:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details