छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

हरतालिका तीज में मेहंदी के लेटेस्ट डिजाइन का क्रेज - ट्रेडिशनल मेहंदी

हरितालिका तीज के मौके पर हाथों में मेहंदी लगाने की परंपरा है. आज हम आपके लिए लेकर आए हैं मेहंदी के लेटेस्ट डिजाइन जिन्हें हाथों में लगवाकर आप अपने पति का मन जीत सकती हैं.

Hartalika Teej Mehndi Design 2022
हरतालिका तीज में मेहंदी के लेटेस्ट डिजाइन का क्रेज

By

Published : Aug 29, 2022, 3:54 PM IST

Updated : Aug 30, 2022, 6:26 AM IST

Hartalika Teej Mehndi Design 2022 हरतालिका तीज पर देवी पार्वती और भगवान शिव की अराधना से अखंड सौभाग्य का आशीर्वाद प्राप्त होता है. कहा जाता है कि इस व्रत को रखने से कुंवारी कन्याओं को मनचाहा वर मिलता है. महिलाएं सुबह से व्रत रखती हैं, नए कपड़े पहनकर सजती-संवरती हैं.

ब्राइडल मेहंदी डिजाइन

तीज में मेहंदी का महत्व : किसी भी तरह का श्रृंगार मेहंदी के बिना पूरा कैसे हो सकता है. इस त्योहार में मेहंदी का महत्व होता है. तो चलिए आपको हरतालिका तीज पर कुछ लेटेस्‍ट मेहंदी डिजाइन की तस्‍वीरे दिखाएं जिससे आप आइडिया ले सकती हैं.

1-ब्राइडल मेहंदी ऐसी कई महिलाएं होती है जो करवाचौथ पर दुल्हन की तरह सजती और संवरती है ऐसे में यह दुल्हन मेहंदी उनके लुक में और भी चारचांद लगा देगी.आपको भरे हाथों वाली मेहंदी लगाना पसंद हैं तो आप ब्राइडल वाली मेहंदी की डिजाइन लगा सकती हैं. यह हाथों में बेहद रजती हैं.

क्रिस क्रॉस मेहंदी डिजाइन

2-क्रिस-क्रॉस मेहंदी बहुत सी महिलाएं होती हैं जो मंडी लगाते वक्त ज्यादा देर तक बैठ नहीं पाती है. ऐसे में अगर आप कम समय में बेहद अच्छी और भरी भरी मेहंदी लगाना चाहती हैं तो आप क्रिस-क्रॉस मेहंदी लगाएं.

अरेबिक मेहंदी डिजाइन

3-बेल मेहंदी ऐसी बहुत सी महिलाये है जनके पास समय की कमी होती है. तो वह महिलाएं अपने हाथों में बेल डिजाइन वाली मेहंदी लगा सकती हैं. यह दिखने में जितनी सिंपल होती हैं उतनी ही खूबसूरत भी होती हैं.

4-ट्रेडिशनल मेहंदी जिन महिलों को ट्रेडशनल लुक में तैयार होना काफी पसंद है वो महिलाएं करवाचौथ के मौके पर ट्रेडिशनल वाली मेहंदी डिजाइन लगा सकते है. यह आपको ट्रेडिशनल लुक को और भी बेहतर लुक देगी.

5-अरेबिक मेहंदी सभी महिलाओं कीमेहंदी को लेकर अलग-अलग तरह की पसंद होती है. जिन महिलाओं को भरे हाथ वाली मेहंदी लगाना पसंद नहीं होता वह महिलाएं अरेबिक डिज़ाइन वाली मेहंदी लगा सकती हैं. यह सिम्पल और अच्छी दिखती है.

Last Updated : Aug 30, 2022, 6:26 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details