रायपुर:हरतालिका तीज के दिन भगवान शिव की खास विधि से पूजा-अर्चना की जाती है. इस साल तीज 18 सितंबर को मनाया जा रहा है. इस दिन तृतीया तिथि के चित्रा नक्षत्र वव विष्कुम्भकरण ऐन्द्र और मुद्गर योग बन रहा है, जो काफी शुभ माना जाता है. मध्य तुला राशि की चंद्रमा के साथ रवि योग में तीज की पूजा की जाएगी.
हरतालिका तीज में पूजा का शुभ मुहूर्त:हरतालिका तीज की पूजा के लिए 3 शुभ मुहूर्त हैं. पहला मुहूर्त सुबह 6 बजकर 7 मिनट से 8 बजकर 34 मिनट तक है. दूसरा मुहूर्त सुबह 9 बजकर 11 मिनट से सुबह 10 बजकर 43 मिनट तक है. तीसरा मुहूर्त दोपहर 3 बजकर 19 मिनट से शाम 7 बजकर 51 मिनट तक है. इन मुहूर्तों में पूजा-अर्चना काफी शुभ माना जाएगा.
कैसे होती है हरितालिका तीज की पूजा: हरतालिका तीज के दिन महिलाएं निर्जल व्रत रखती हैं. शाम को मिट्टी से बने शिवजी और पार्वती जी की पूजा की जाती है. रात भर महिलाएं जागरण करती हैं. कई क्षेत्रों में सुहागिन महिलाएं अपने मायके में तीज पूजा करती हैं. महिलाएं अपने पति की लंबी आयु के लिए 24 घंटे निर्जल उपवास रखती हैं. इस दिन महिलाओं को भी सोलह ऋृंगार करने के बाद ही पूजा करती हैं. तीज के दूसरे दिन सुबह-सुबह पारण किया जाता है. कई लोग करेला की सब्जी से पारन करते हैं. कई लोग खीरा, तो कई जगहों पर जौ के सत्तू से पारण किया जाता है.