रायपुर: देशभर में नए साल 2024 का जश्न मनाया जा रहा है. सभी लोग एक दूसरे को शुभकामनाएं दे रहे हैं. इस बीच मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय समेत छत्तीसगढ़ के कई नेताओं ने प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी है. उन्होंने प्रदेशवासियों को बधाई देते हुए सभी के जीवन में सुख-समृद्धि की कामना की है.
सीएम साय ने नववर्ष की दी शुभकामनाएं: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने छत्तीसगढ़ वासियों को नववर्ष की बधाई एवं शुभकामनाएं दी है. उन्होंने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर ट्वीट करते हुए कहा कि "आप सभी को नव वर्ष की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. यह नया साल आप सभी के जीवन में सुख-समृद्धि लेकर आये. आप नए जोश और उत्साह के साथ अपने लक्ष्यों को प्राप्त करें."सीएम साय ने अपने एक और ट्वीट में कहा, "आप सभी जनों के आशीर्वाद से आज छत्तीसगढ़ में सुशासन की सरकार स्थापित हुई है. इस नव वर्ष के पावन अवसर पर मैं विश्वास दिलाता हूं कि हमारी सरकार छत्तीसगढ़ महतारी की सेवा में सदैव समर्पित रहेगी. आप सभी भाई-बहनों को साथ लेकर मैं और मेरी सरकार समृद्ध और खुशहाल छत्तीसगढ़ का निर्माण करेंगे."
डिप्टी सीएम अरुण साव ने दी बधाई:प्रदेश के डिप्टी सीएम अरुण साव ने छत्तीसगढ़ के लोगों को नए साल की बधाई दी है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर ट्वीट करते हुए लिखा, "आप सभी को अंग्रेजी नववर्ष 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं. हम आत्मनिर्भर, स्वच्छ एवं स्वस्थ भारत के निर्माण में भागीदार बनेंगे व अपने यशश्वी प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी जी के सपनों का नया भारत बनायें, यही इस नववर्ष का संकल्प है."