छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री समेत तमाम नेताओं ने प्रदेशवासियों को नववर्ष की दी शुभकामनाएं - New Year 2024 Wishes

Happy New Year 2024 मुख्यमंत्री विष्णु देव साय समेत छत्तीसगढ़ के तमाम राजनेताओं ने प्रदेशवासियों को नए साल की शुभकामनाएं दी है. सीएम साय ने नया साल में सभी के जीवन में सुख-समृद्धि की कामना की है. उन्होंने समृद्ध और खुशहाल छत्तीसगढ़ के निर्माण का बात भी कही है. New Year 2024 Wishes

New Year 2024 Wishes
नववर्ष की शुभकामनाएं

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 1, 2024, 2:15 PM IST

रायपुर: देशभर में नए साल 2024 का जश्न मनाया जा रहा है. सभी लोग एक दूसरे को शुभकामनाएं दे रहे हैं. इस बीच मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय समेत छत्तीसगढ़ के कई नेताओं ने प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी है. उन्होंने प्रदेशवासियों को बधाई देते हुए सभी के जीवन में सुख-समृद्धि की कामना की है.

सीएम साय ने नववर्ष की दी शुभकामनाएं: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने छत्तीसगढ़ वासियों को नववर्ष की बधाई एवं शुभकामनाएं दी है. उन्होंने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर ट्वीट करते हुए कहा कि "आप सभी को नव वर्ष की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. यह नया साल आप सभी के जीवन में सुख-समृद्धि लेकर आये. आप नए जोश और उत्साह के साथ अपने लक्ष्यों को प्राप्त करें."सीएम साय ने अपने एक और ट्वीट में कहा, "आप सभी जनों के आशीर्वाद से आज छत्तीसगढ़ में सुशासन की सरकार स्थापित हुई है. इस नव वर्ष के पावन अवसर पर मैं विश्वास दिलाता हूं कि हमारी सरकार छत्तीसगढ़ महतारी की सेवा में सदैव समर्पित रहेगी. आप सभी भाई-बहनों को साथ लेकर मैं और मेरी सरकार समृद्ध और खुशहाल छत्तीसगढ़ का निर्माण करेंगे."

डिप्टी सीएम अरुण साव ने दी बधाई:प्रदेश के डिप्टी सीएम अरुण साव ने छत्तीसगढ़ के लोगों को नए साल की बधाई दी है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर ट्वीट करते हुए लिखा, "आप सभी को अंग्रेजी नववर्ष 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं. हम आत्मनिर्भर, स्वच्छ एवं स्वस्थ भारत के निर्माण में भागीदार बनेंगे व अपने यशश्वी प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी जी के सपनों का नया भारत बनायें, यही इस नववर्ष का संकल्प है."

पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने दी शुभकामनाएं:प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी छत्तीसगढ़ के नागरिको को नए साल की शुभकामनाएं दी है. उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर ट्वीट करते हुए लिखा, "अपना और अपनों का ख़्याल रखें. एक-दूसरे से खूब प्यार करें, एक-दूसरे का सहारा बनें. नए संकल्प, नए लक्ष्य के साथ आगे बढ़ें. जो बीत गया उससे सीख लें. सबको नए साल की बधाई. शुभकामनाएं."

मंत्री ओपी चौधरी ने भी दी बधाई:कैबिनेट मंत्री ओपी चौधरी ने भी प्रदेशवासियों को नए साल की शुभकामनाएं दी है. उन्होंने उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर ट्वीट करते हुए कहा, "आप सभी को 1 जनवरी 2024 के सूर्योदय के साथ अंग्रेजी नववर्ष की अनंत शुभकामनायें और ढेर सारी बधाइयां! यह नया वर्ष आपके जीवन में सुख-समृद्धि लेकर आये, आप सभी का मंगल हो और हम सब छत्तीसगढ़ महतारी की सेवा में जुटकर नव ऊर्जा व नए संकल्पों के साथ प्रदेश को नयी ऊंचाई पर पहुंचाने के लिए अपना शत-प्रतिशत योगदान दें, ऐसी कामना है."

नेता प्रतिपक्ष महंत ने दी शुभकामनाएं:छत्तीसगढ़ विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डॉ चरणदास महंत ने छत्तीसगढ़ वासियों को नववर्ष की शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, "आप समस्त प्रदेशवासियों को नववर्ष 2024 की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. यह वर्ष आप सभी के जीवन को सुख, शांति, समृद्धि, आनंद एवं उल्लास से परिपूर्ण करें। ईश्वर से कामना नवीन ऊर्जा और दृढ़ संकल्प के साथ अपने लक्ष्य एवं उपलब्धियों को हासिल करें."

देश में नए साल का जश्न: विभिन्न धर्मों के उत्सवों और प्रार्थनाओं के साथ 2024 का स्वागत
New year Horoscope : इस साल इन लोगों की बढ़ेगी इनकम और होगा बड़ा प्रमोशन
New year Horoscope : इस साल इन लोगों की बढ़ेगी इनकम और होगा बड़ा प्रमोशन

ABOUT THE AUTHOR

...view details