छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Hamar Raj Party Second List: हमर राज पार्टी की दूसरी लिस्ट जारी, पाटन में भूपेश बघेल और विजय बघेल को टक्कर देंगे बी एस रावटे - छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव

Hamar Raj Party Second List हमर राज पार्टी ने छत्तीसगढ़ चुनाव 2023 के लिए प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी कर दी है. Chhattisgarh Election 2023

Hamar Raj Party Second List
हमर राज पार्टी की दूसरी लिस्ट

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 23, 2023, 1:34 PM IST

रायपुर:अरविंद नेताम की हमर राज पार्टी ने अपनी दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. दूसरी लिस्ट में 20 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी है. प्रदेश की सबसे वीआईपी सीट पाटन से हमर राज पार्टी ने बी एस रावटे को मैदान में उतारा है. वैशाली नगर सीट से हेमंत केशरिया को प्रत्याशी बनाया है. सीतापुर से नन्कू राम सिंह को उम्मीदवार बनाया है.

हमर राज पार्टी की दूसरी लिस्ट:

रामानुजगंज से फेंकू राम

सीतापुर से नन्कू राम सिंह

जशपुर से शुकरू राम भगत

कुनकुरी से बोध साय मांझी

लैलुंगा से अजय कुमार पंकज

रायगढ़ से बीएस नागेश

सारंगढ़ से उधो राम कौसले

धरमजयगढ़ से महेंद्र सिंह सिदार

मरवाही से प्रताप सिंह भानू

कोटा से ललिता बाई पैकरा

तखतपुर से राम बनवास जगत

अकलतरा से रिषी मरावी

सक्ती से छोटे लाल जगत

चंद्रपुर से तेजराम सिदार

महासमुंद से गणेश ध्रुव

बिलाईगढ़ से फूलकुमारी जांगड़े

सिहावा से जीवराखन लाल मरई

कुरुद से प्रेम सिंह ध्रुव

पाटन से बीएस रावटे

वैशाली नगर सीट से हेमंत केशरिया

हमर राज पार्टी की पहली लिस्ट:हमर राज पार्टी ने प्रदेश की 50 सीटों पर प्रत्याशी उतारने का फैसला किया है. पहली लिस्ट में हमर राज पार्टी ने 19 प्रत्याशियों पर मुहर लगाई थी. आज जारी दूसरी लिस्ट में 20 प्रत्याशियों का नाम घोषित होने के बाद 11 सीटों पर उम्मीदवारों को उतारना बाकी रहेगा.

Third List Of Congress Candidates In CG: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस कैंडिडेट्स की तीसरी लिस्ट, बची हुई 7 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान
Hamar Raj Party First List: अरविंद नेताम की हमर राज पार्टी ने 19 सीटों पर उतारे कैंडिडेट, भानुप्रतापपुर विधानसभा से अकबर राम को बनाया प्रत्याशी
AAP candidates list for Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए आप ने 45 उम्मीदवार मैदान में उतारे, सिर्फ 3 महिला प्रत्याशी को मौका

हमर राज पार्टी के प्रत्याशियों की पहली सूची

1 प्रतापपुर से गीता सोन्हे

2 सामरी से परसू राम भगत

3 लुण्ड्रा से अनुक प्रताप सिंह टेकाम

4 खरसिया से भवानी सिंह सिदारा

5 रामपुर से कन्हैया आनंद कंवर

6 बिल्हा से शिव नारायण ध्रुव

7 मस्तूरी से सुख राम खूंटे

8 सरायपाली से बिरितिया चौहान

9 बसना से जगदीश सिदार

10 कसडोल से परमेश्वरी पैकरा

11 संजारी बालोद से विनोद कुमार नागवंशी

12 डोंगरगांव से छत्तर राम चंद्रवंशी

13 खुज्जी से ललिता पैकरा

14 मोहला मानपुर से युवराज नेताम

15 भानुप्रतापुर से अकबर राम कोर्राम

16 कोंडागांव से पनकु राम नेताम

17 नारायणपुर से राम लाल उसेंडी

18 बस्तर से लखेश्वर कश्यप

19 बीजापुर से अशोक तलांडी

कब हुआ हमर राज पार्टी का गठन :हमर राज पार्टी के नेता और संस्थापक अरविंद नेताम ने कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद हमर राज पार्टी का गठन किया. नेताम ने कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद सत्तारूढ़ कांग्रेस और भाजपा पर आदिवासियों की उपेक्षा का आरोप लगाया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details