Guru Purnima 2023: सीएम भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियों को दी गुरु पूर्णिमा की शुभकामनाएं - Guru Purnima
Guru Purnima 2023 गुरु पूर्णिमा पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं. विपक्ष के नेताओं ने भी ट्वीट कर गुरु पूर्णिमा की बधाई दी.
सीएम भूपेश दी गुरु पूर्णिमा की शुभकामनाएं
By
Published : Jul 3, 2023, 11:11 AM IST
रायपुर:मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियों को गुरु पूर्णिमा की बधाई और शुभकामनाएं दी. सीएम भूपेश समेत छत्तीसगढ़ के पक्ष विपक्ष के नेताओं ने भी प्रदेशवासियों को गुरु पूर्णिमा की शुभकामनाएं दी है.
मुख्यमंत्री ने ट्विटर पर दी शुभकामनाएं: सीएम ने अपने संदेश में कहा कि "गुरुर्ब्रह्मा ग्रुरुर्विष्णुः गुरुर्देवो महेश्वरः, गुरुः साक्षात् परं ब्रह्म, तस्मै श्री गुरवे नमः। हमारी भारतीय संस्कृति में गुरू को सर्वाेच्च स्थान दिया गया है. हम सभी गुरुओं के अमूल्य ज्ञान और मार्गदर्शन के प्रति सम्मान और आभार प्रकट करते हैं. गुरुओं द्वारा दी गई अमूल्य शिक्षा को जीवन में आत्मसात कर हमें आगे बढ़ना चाहिए."
रमन सिंह ने दी बधाई: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने भी गुरु पूर्णिमा की बधाई और शुभकामनाएं दी हैं. रमन सिंह ने ट्विटर पर लिखा "समस्त प्रदेशवासियों को गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं. आज के इस पावन दिन पर मैं अज्ञानता के अंधकार से ज्ञान के प्रकाश में लाने वाले समस्त गुरुजनों को कोटि-कोटि नमन करता हूं."
नारायण चंदेल ने दी शुभकामनाएं: छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने भी प्रदेशवासियों को गुरु पूर्णिमा की बधाई और शुभकामनाएं दी हैं. नारायण चंदेल ने ट्विटर पर लिखा "भारतीय संस्कृति में गुरु के महत्व को प्रतिपादित करने वाले पर्व "गुरु पूर्णिमा" पर संसार के समस्त गुरुजनों को सादर नमन. गुरु पूर्णिमा की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं."
गुरु पूर्णिमा के अवसर पर गुरुओं के अमूल्य ज्ञान और मार्गदर्शन के प्रति सम्मान और आभार प्रकट किया जाता है. हर व्यक्ति को गुरुओं द्वारा दी गई अमूल्य शिक्षा को जीवन में आत्मसात कर आगे बढ़ना चाहिए. ऐसा करने पर गुरु के आशीर्वाद से शिष्य किसी भी क्षेत्र में अपार सफलता प्राप्त कर कामयाबी हासिल करता है.