रायपुर: लंबी उंचाई वाले घर तो आपने कई देखे होंगे, लेकिन बिना नींव के किसी मकान का 8 फीट बनना शायद ही आपने कहीं देखा होगा. जी हां भनपुरी इलाके में एक मकान को कुछ खास तकनीक का इस्तेमाल कर 8 फीट ऊपर उठाया गया है. इसके लिए सैकड़ों जैक का इस्तेमाल भी किया गया है.
बता दें कि यह मकान रोड से काफी नीचे चला गया था, जिसकी वजह से यहां रहने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था. बारिश के दिनों में मकान के अंदर पानी भर जाना जैसे आम बात हो गई थी.
7 से 8 फीट है मकान की ऊंचाई
मकान मालिक अहूजी भाई पटेल अपने इस दशकों पुराने मकान पर किसी तरह की तोड़फोड़ करना नहीं चाहते थे और ना ही इसे छोड़ना चाहते थे, क्योंकि इस मकान से उनकी कई यादें जुड़ी थी. अहूजी भाई पटेल ने मकान में रहने के लिए इस खास तकनीक का इस्तेमाल किया और अब इस मकान की ऊंचाई 7 से 8 फीट की जा रही है.
घर में भर जाता है पानी
अहूजी भाई पटेल ने बताया कि 'उनका यह मकान 25 साल पुराना है और उस समय रोड काफी नीचे थी. बार-बार रोड बनने की वजह से उनका घर नीचे चला गया था. वहीं रोड की ऊंचाई ज्यादा हो गई है, जिससे बारिश के समय में सारा पानी उनके घर में भर जाता था, जिसको देखते हुए उन्होंने गुजरात से कारीगरों को बुलाया है जो कि जैक के माध्यम से उनके घर को 7 से 8 फीट ऊंचा उठाकर बना रहे हैं.