रायपुर : राजधानी रायपुर में 27 दिसंबर से शुरू होने वाले आदिवासी नृत्य महोत्सव की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है. उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राहुल गांधी होंगे, वहीं प्रियंका गांधी अतिविशेष अतिथि के तौर पर मौजूद रहेंगी. कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्यमंत्री भूपेश बघेल करेंगे.
रायपुर साइंस कॉलेज मैदान मे तीन दिवसीय आयोजन को लेकर संबंधित विभागों की तैयारियां अंतिम दौर में हैं.
कार्यक्रम स्थल पर मुख्य मंच, दर्शकों की बैठक व्यवस्था, कलाकारों के लिए वातानुकूलित अतिथि कक्ष और मीडिया की बैठक की व्यवस्था सहित विभिन्न पंडाल बनाए गए हैं. साथ ही फूड जोन, शिल्प ग्राम के स्टाल और शासन के विभिन्न विभागों की प्रदर्शनी भी लगाई जा रही है, ताकि कार्यक्रम में आने वाले लोग नृत्य के साथ-साथ अन्य चीजों का भी लुफ्त उठा सकें.
पढ़ें :राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव : गुजरात के कलाकारों ने की छत्तीसगढ़ की तारीफ