छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

राज्यपाल अनुसुइया उइके ने रोड सेफ्टी वर्ल्ड क्रिकेट सीरिज का लिया आनंद - छत्तीसगढ़ की राज्यपाल

राज्यपाल अनुसुइया उइके शनिवार को रोड सेफ्टी वर्ल्ड क्रिकेट सीरीज देखने पहुंची. नवा रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में उन्होंने मैच का आनंद लिया.

governor-anusuiya-uikey-watched-road-safety-world-cricket-series
राज्यपाल अनुसुइया उइके

By

Published : Mar 13, 2021, 11:05 PM IST

रायपुर:छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुइया उइके शनिवार को नवा रायपुर स्थित शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम पहुंची. राज्यपाल ने रोड सेफ्टी वर्ल्ड क्रिकेट सीरीज 2021 के अन्तर्गत इंडिया लीजेंड्स और साउथ अफ्रीका लीजेंड्स के बीच हुए मैच का आनंद लिया. इस दौरान उन्होंने खिलाड़ियों के साथ दर्शकों का भी हौसला बढ़ाया. क्रिकेट मैच के दौरान विधायक कुलदीप जुनेजा, मेयर एजाज ढेबर भी दर्शक दीर्घा में उपस्थित रहे.

क्यों हो रही है सीरीज?

टूर्नामेंट का मुख्य उद्देश्य भारत में सड़क सुरक्षा के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाना है. इस आयोजन को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने अनुमोदित किया है. भारत सरकार के सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय से भी सहमति मिली है. सड़क सुरक्षा जैसे महत्वपूर्ण विषय पर जागरूकता, छत्तीसगढ़ में पर्यटन और निवेश को बढ़ावा देने के उद्देश्य से राज्य सरकार ने आयोजन की सहमति दी है. टूर्नामेंट का आयोजन परिवहन एवं खेल विभाग के संयुक्त तत्वाधान में किया जाएगा.

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज क्रिकेट टूर्नामेंट में दर्शकों की संख्या कम

मैच का शेड्यूल

  • 13 मार्च: इंडिया लीजेंड्स बनाम साउथ अफ्रीका लीजेंड्स, शाम 7 बजे से
  • 14 मार्च: श्रीलंका लीजेंड्स बनाम इंग्लैंड लीजेंड्स- शाम 7 बजे से
  • 15 मार्च: साउथ अफ्रीका लीजेंड्स बनाम बांग्लादेश लीजेंड्स- शाम 7 बजे से
  • 16 मार्च: इंग्लैंड लीजेंड्स बनाम वेस्टइंडीज लीजेंड्स- शाम 7 बजे से
  • 17 मार्च: पहला सेमी फाइनल- शाम 7 बजे से
  • 19 मार्च: दूसरा सेमी फाइनल - शाम 7 बजे से
  • 21 मार्च: फाइनल- शाम 7 बजे से

ABOUT THE AUTHOR

...view details