छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

राज्यपाल अनुसुईया उइके करेंगी युवा महोत्सव का आगाज, सीएम करेंगे अध्यक्षता - युवा महोत्सव का समापन

भूपेश कैबिनेट के मंत्री कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि होंगे. नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, लोकसभा सांसद सुनील सोनी और राज्यसभा सांसद छाया वर्मा भी विशिष्ट अतिथि होंगी.

Governor Anusuiya Uikey
राज्यपाल अनुसुईया उइके

By

Published : Jan 10, 2020, 10:22 AM IST

रायपुर:साइंस कॉलेज मैदान में आयोजित राज्य स्तरीय युवा महोत्सव का शुभारंभ 12 जनवरी को दोपहर 12 बजे राज्यपाल अनुसुईया उइके करेंगी. कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्यमंत्री भूपेश बघेल करेंगे. अति विशिष्ट अतिथि विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत होंगे.

इसके अलावा भूपेश कैबिनेट के मंत्री कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि होंगे. नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, लोकसभा सांसद सुनील सोनी और राज्यसभा सांसद छाया वर्मा भी विशिष्ट अतिथि होंगी.

14 जनवरी को मुख्यमंत्री करेंगे युवा महोत्सव का समापन
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 14 जनवरी को शाम 4 बजे राज्य स्तरीय युवा महोत्सव का समापन करेंगे. समापन कार्यक्रम की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत करेंगे.

युवा महोत्सव का आगाज

पढ़े:राज्य युवा उत्सव में राउत नाचा का प्रदर्शन, युवतियों का नृत्य बढ़ाएगा आकर्षण

खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा 12 से 14 जनवरी तक आयोजित राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में राज्य के विभिन्न जिलों से आने वाले प्रतिभागियों की रुकने की व्यवस्था के तहत रायपुर शहर के 32 भवनों का चयन किया गया है. प्रतिभागी इस दौरान नृत्य और खेल का प्रदर्शन करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details