छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

पीएम मोदी से राज्यपाल अनुसुइया उइके ने की मुलाकात, सरगुजा संभाग के लिए की विशेष पैकेज की मांग - पीएम मोदी से राज्यपाल अनुसुइया उईके ने की मुलाकात

छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुइया उइके दिल्ली के दौरे पर थी. यहां उन्होंने पीएम मोदी से मुलाकात कर राज्य के कई अहम विषयों पर चर्चा की है.

Governor Anusuiya Uikey meets PM Narendra Modi
पीएम मोदी से राज्यपाल अनुसुइया उईके ने की मुलाकात

By

Published : Apr 7, 2022, 10:37 PM IST

रायपुर: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से आज नई दिल्ली में राज्यपाल अनुसुइया उइके ने मुलाकात की. राज्यपाल ने प्रधानमंत्री से छत्तीसगढ़ में जनजातीय विषयों के साथ ही प्रदेश के विभिन्न समस्याओं पर चर्चा करते हुए राज्य की वर्तमान स्थिति की जानकारी दी. उन्होंने पांचवी अनुसूची के अंतर्गत आने वाले नगरीय क्षेत्रों में पेसा कानून लागू करने का अनुरोध किया. साथ ही पेसा कानून लागू होने से जनजातियों को उनके संवैधानिक अधिकार प्राप्त होंगे. यह बात उन्होंने पीएम मोदी को बताई.

पीएम मोदी से आदिवासी क्षेत्रों के विकास की बात राज्यपाल ने की:इसके अलावा उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों के लिए पेसा कानून के संबंध में नियम बनाने के संबंध में चर्चा की. चर्चा के दौरान राज्यपाल ने प्रधानमंत्री मोदी को जनजातियों की समस्याओं से अवगत कराया. उइके ने प्रधानमंत्री को जनजातियों के जाति नाम में मात्रात्मक त्रुटियों से अवगत कराते हुए कहा कि इससे पात्र व्यक्तियों को जाति प्रमाण पत्र प्राप्त करने में कठिनाई हो रही है. राज्यपाल ने इस विषय पर जल्द निर्णय लेने का भी अनुरोध किया.

राज्यपाल उइके कहा कि उन्होंने राज्य के विभिन्न जिलों के प्रवास के दौरान वहां के जनजातियों के साथ संवाद किया. उनकी समस्याओं को देखा और समझा है. उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी से चर्चा की और राज्य के आदिवासियों के विकास के संबंध में कई निर्णय लेने की आवश्यकता बताई. उन्होंने अनुरोध किया कि आदिवासी बाहुल्य जिलों में स्थित विश्वविद्यालयों को केेंद्रीय जनजाति विश्वविद्यालय के रूप में उन्नत किया जाये जिससे यहां के जनजातीय समुदायों को लाभ मिल सके.

रायपुर नगर निगम : पहली बार सामान्य सभा की बैठक में शामिल हुईं राज्यपाल अनुसुइया उइके

जनजातीय समुदाय का विकास अहम: चर्चा के दौरान उइके ने बताया कि, इन क्षेत्रों की जनजातियों की कला संस्कृति को भी संरक्षित करने की आवश्यकता है. इसके लिए उन्होंने अनुरोध किया कि इन जनजातियों पर शोध कर उनका दस्तावेजीकरण किया जाये जिससे इनकी संस्कृति की पहचान पूरे देश में हो सके. बस्तर और सरगुजा संभाग में निवासरत् जनजातियों के समुचित विकास के लिए राज्यपाल उइके ने प्रधानमंत्री मोदी से विशेष पैकेज देने का भी अनुरोध किया है. उन्होंने कहा कि विशेष पैकेज मिलने से इन क्षेत्रों में शिक्षा और स्वास्थ्य संबंधी सुविधाओं का विस्तार होगा. युवाओं को रोजगार मिलेगा और जनजातीय समुदाय का और बेहतर विकास हो सकेगा.


आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के मानदेय बढ़ाने की बात कही: उइके ने प्रधानमंत्री मोदी से देश के आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, शहरी सामाजिक कार्यकर्ताओं (ऊषा) और आशा कार्यकर्ताओं के संबंध में भी चर्चा की. राज्यपाल ने कहा कि ये कार्यकर्ता पूरी लगन से प्रदेश सहित देश के ग्रामीण क्षेत्रों में अपने कार्याे का संपादन कर रहे हैं. कोरोना काल में भी इनके द्वारा लगातार कार्य किया जाता रहा है. उइके ने इन कार्यकर्ताओं के कार्याें की सराहना करते हुए मोदी से इनके मानदेय में वृद्धि के साथ ही उनके स्थायीकरण की दिशा में भी विचार करने का अनुरोध किया.

राज्यपाल ने उत्तरप्रदेश के पूर्वांचल के चार जिलों चन्दौली, कुशीनगर, संत कबीरनगर, संत रविदास नगर को जनजातीय जिलों में शामिल करने पर पीएम मोदी को धन्यवाद दिया. इस अवसर पर राज्यपाल उइके ने प्रधानमंत्री को प्रतीक चिन्ह और शॉल भेंट कर सम्मानित किया

ABOUT THE AUTHOR

...view details