रायपुर: किसी भी देश की प्रगति का जिम्मा उनके युवाओं पर होता है. युवाओं की सोच नई होती है. वे नई तकनीक इजाद करते हैं, उनमें इतना उत्साह होता है जो किसी भी काम को आसानी से परिणाम तक पहुंचा सकते हैं. ये बातें राज्यपाल अनुसुइया उइके ने कही. राज्यपाल रविवार को नई दिल्ली में राष्ट्रीय युवा शक्ति परिवार की ओर से आयोजित राष्ट्रीय युवा चेतना कार्यक्रम में शामिल हुईं. जहां उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित किया.
संस्था के सदस्यों का किया सम्मान
राज्यपाल ने कहा कि पूरे देश में संस्था का यूथ विंग काम कर रहा है. उन्हें सम्मानित करते हुए मुझे बहुत खुशी हो रही है. उन्होंने कहा कि मैं जब सामाजिक संस्था से जुड़ी, तब मुझमें समाज सेवा करने की इच्छा जागी. लोगों की सेवा से मुझे बड़ा आनंद मिलता था. जब यह लोग बोलते हैं कि वह व्यक्ति अच्छा है, तो हमें बहुत संतोष होता है. राज्यपाल ने कहा कि संस्था ने महिलाओं के लिए भी काम किया है. शोषित और पीड़ितों की भी मदद की है, इसके लिए संस्था को धन्यवाद.