छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

राज्यपाल ने विदेश मंत्री को लिखा पत्र, मलेशिया में फंसे हैं भारतीय नागरिक

राज्यपाल अनुसुइया उइके ने मलेशिया में फंसे भारतीय नागरिकों को जल्द वापस लाने के संदर्भ में विदेश मंत्री को पत्र लिखा है.

governor-anusuiya-uike-write-a-letter-to-foreign-minister
राज्यपाल अनुसुईया उइके

By

Published : Mar 18, 2020, 6:59 PM IST

रायपुर: राज्यपाल अनुसुइया उइके ने मलेशिया के क्वालालंपुर हवाई अड्डे पर फंसे भारत के 21 नागरिकों को लाने के लिए विदेश मंत्री एस. जयशंकर को पत्र लिखा है. उन्होंने नागरिकों को जल्द भारत लाने का आग्रह किया है.

पत्र

बता दें, कोरोना वायरस के कारण पूरी दुनिया में विशेष सावधानी बरती जा रही है. मलेशिया के क्वालालंपुर हवाई अड्डे पर भारत आने वाली फ्लाइट कोरोना वायरस के चलते निरस्त कर दी गई है. इस कारण छिंदवाड़ा के एक परिवार सहित गाजियाबाद, चंडीगढ़, राजपुरा, दिल्ली, सूरत, राजम, हरिदासपुरम (आंध्र प्रदेश) और कोलकाता के 21 नागरिक हवाई अड्डे पर फंसे हुए हैं.

राज्यपाल ने पत्र के माध्यम से कहा है कि 'उन्हें कोरोना महामारी की वजह से भोजन, पानी एवं अन्य सुविधाएं उपलब्ध नहीं हो पा रही है. इन परिवारों को भारत लाने की जल्द से जल्द व्यवस्था की जाए'. राज्यपाल ने इस संबंध में राजभवन सचिवालय को समन्वय कर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details