छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मध्यप्रदेश के गवर्नर लालजी टंडन का निधन, राज्यपाल अनुसुइया उइके समेत कई नेताओं ने दी श्रद्धांजलि - रमन सिंह

मध्यप्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन के निधन पर छत्तीसगढ़ के दिग्गजों ने शोक जताया है. राज्यपाल अनुसुइया उइके, पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह समेत कई दिग्गजों ने ट्वीट कर उन्हें श्रद्धांजलि दी है.

tribute to lalji tandon
गवर्नर लालजी टंडन को श्रद्धांजलि

By

Published : Jul 21, 2020, 10:36 AM IST

Updated : Jul 21, 2020, 11:16 AM IST

रायपुर: मध्य प्रदेश के गवर्नर लालजी टंडन का आज सुबह निधन हो गया. 85 वर्षीय लालजी टंडन का लखनऊ के मेदांता अस्पताल में इलाज चल रहा था. लालजी टंडन के निधन की पुष्टि उनके बेटे और यूपी सरकार में मंत्री आशुतोष टंडन ने की. गवर्नर लालजी टंडन के निधन के बाद देश में शोक की लहर है. छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुइया उइके ने ट्वीट कर लालजी टंडन के निधन पर दुख जताया है.

उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि मध्यप्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन के निधन पर मुझे गहरा दुख हुआ है. मैं ईश्वर से प्रार्थना करती हूं कि उनकी आत्मा को शांति मिले और भगवान उनके परिजनों को इस दुख को सहन करने की शक्ति दें.

रमन सिंह ने जताया शोक

पूर्व सीएम रमन सिंह ने भी गवर्नर लालजी टंडन के निधन पर शोक जताया है और उन्हें श्रद्धांजलि दी है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि अपना पूरा जीवन सादगी और सहजता से राष्ट्र की सेवा में समर्पित करने वाले मध्यप्रदेश के राज्यपाल को विनम्र श्रद्धांजलि.

पढ़ें: रायपुर: निगम, मंडल, आयोग के 3 नवनियुक्त अध्यक्ष आज संभालेंगे पदभार, कई मंत्री रहेंगे मौजूद

अजय चंद्राकर ने किया नमन

पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने भी गवर्नर लालजी टंडन के निधन पर शोक जताया है. अजय चंद्राकर ने ट्वीट कर लिखा है कि मध्यप्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन के निधन का उन्हें दुख है. उन्होंने कहा कि उनके बहुमूल्य विचार और वचन हमें हमेशा याद रहेंगे. लालजी टंडन का निधन मध्यप्रदेश सहित पूरे देश के लिए अपूरणीय क्षति है. परमपिता परमेश्वर उनकी दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें.

मंत्री अमरजीत भगत ने दी श्रद्धांजलि

मंत्री अमरजीत भगत ने गवर्नर लालजी टंडन के निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे. उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि मध्यप्रदेश के राज्यपाल के निधन का उन्हें बहुत दुख है. उन्होंने उनके परिवार के प्रति भी संवेदना जताई है.

Last Updated : Jul 21, 2020, 11:16 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details