छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

राष्ट्रीय सेवा योजना पुरस्कार समारोह में शामिल हुई राज्यपाल अनुसुईया उइके, छत्तीसगढ़ के दो श्रेष्ठ स्वयं सेवकों को दी शुभकामनाएं - कोरोना वायरस संक्रमण

राष्ट्रीय सेवा योजना पुरस्कार समारोह 2018-19 के वर्चुअली आयोजन में छत्तीसगढ़ राज्यपाल अनुसुईया उइके शामिल हुईं. उन्होंने छत्तीसगढ़ के राष्ट्रीय सेवा योजना के दो स्वयं सेवकों राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित होने पर उन्हें बधाई दी है.

Governor Anusuiya Uike attends National Service Scheme Award ceremony
राष्ट्रीय सेवा योजना पुरस्कार समारोह में शामिल हुई राज्यपाल अनुसुईया उइके

By

Published : Sep 24, 2020, 7:55 PM IST

रायपुर: नई दिल्ली में गुरुवार को राष्ट्रीय सेवा योजना पुरस्कार 2018-19 समारोह का वर्चुअली आयोजन हुआ. इसका आयोजन खेल एवं युवा मंत्रालय ने किया था. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद शामिल हुए थे. छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुईया उइके वर्चुअल रूप से इस कार्यक्रम में शामिल हुई. उन्होंने पुरस्कार प्राप्त सभी राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों को शुभकामनाएं देने के साथ ही सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है. इस अवसर पर केन्द्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू भी उपस्थित थे.

छत्तीसगढ़ के दो स्वयंसेवक राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित

पढ़ें:छत्तीसगढ़: मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान को मिली बड़ी सफलता, कुपोषित बच्चों में 13.79 प्रतिशत की आई कमी

राज्यपाल ने इस समारोह में सम्मानित छत्तीसगढ़ के बीसीएस शासकीय महाविद्यालय धमतरी के छात्र सत्येन्द्र साहू और शंकराचार्य इंजीनियरिंग महाविद्यालय भिलाई के छात्र राकेश कुमार को भी शुभकामनाएं दी हैं. राज्यपाल ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा है कि यह गर्व की बात है कि छत्तीसगढ़ के राष्ट्रीय सेवा योजना के दो स्वयंसेवक राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित हुए हैं. एनएसएस युवाओं में राष्ट्रप्रेम और नेतृत्व की भावना का विकास करता है. उनके कार्यों से पूरे समाज को प्रेरणा भी मिलती है.

पढ़ें:दुर्ग: 2 साल से फरार दुष्कर्म का आरोपी घर से गिरफ्तार

बता दें कि सत्येन्द्र शर्मा और राकेश कुमार को श्रेष्ठ स्वयंसेवक के रूप में राष्ट्रीय सेवा योजना का राष्ट्रीय पुरस्कार (स्वयंसेवक श्रेणी के अंतर्गत) से नवाजा गया है. जिसके अंतर्गत प्रशस्ति पत्र, चांदी का मेडल और 1 लाख रुपए की राशि भी वर्चुअली प्रदान की गई है. कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए वर्चुअल आयोजन किया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details