रायपुर:छत्तीसगढ़ में कोरोना को लेकर हालात लगातार खराब हो रहे हैं. इसे लेकर राज्यपाल अनुसुइया उइके और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सर्वदलीय बैठक बुलाई. कोरोना को लेकर बुलाई गई सर्वदलीय बैठक खत्म हो गई है. ढाई घंटे चली इस बैठक में अलग-अलग पार्टियों के नेता शामिल हुए. नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, शिवरतन शर्मा, अमित जोगी सहित कई पार्टी के पदाधिकारी इस दौरान मौजूद रहे.
भाजपा ने भूपेश सरकार पर बोला हमला
बैठक से बाहर निकले नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने आरोप लगाया कि प्रदेश में स्वास्थ्य व्यवस्था चौपट हो गई है. सरकार लोगों का भरोसा नहीं जीत पा रही है. मॉनिटरिंग की कोई व्यवस्था नहीं है. उन्होंने मांग की है कि प्रदेश में किसी मंत्री को मॉनिटरिंग की जिम्मेदारी दी जानी चाहिए. कौशिक ने तंज कसते हुए कहा कि एक तरफ प्रदेश में लॉकडाउन है और दूसरी तरफ जनसुनवाई चल रही है. विधायक शिवरतन शर्मा ने सर्वदलीय बैठक में स्वास्थ्य मंत्री के ही नहीं रहने पर सवाल खड़े किए हैं.