रायपुर:छत्तीसगढ़ में कोरोना (Corona in Chhattisgarh) को लेकर छिड़ी सियासत कम नहीं हो रही है. आरोप-प्रत्यारोप के बीच अब विरोध के कई अन्य तरीके भी अपनाए जा रहे हैं. कभी घरों के बाहर बैठकर प्रदर्शन तो कभी सोशल मीडिया का इस्तेमाल. अब सोशल मीडिया के माध्यम से ही एक अनोखा विरोध प्रदर्शन भाजपा नेताओं और राज्य सरकार के बीच चल रहा है. वेंटिलेटर मामले को लेकर बीजेपी का कांग्रेस सरकार पर एक बार फिर हमला बोला है.
पूर्व विधायक देवजी भाई पटेल (Former MLA Devji Bhai Patel) ने भी राज्य की कांग्रेस सरकार पर तंज कसने में कोई कसर नहीं छोड़ी. भाजपा के पूर्व विधायक देवजी भाई पटेल ने 2500 रुपए का चेक मुख्यमंत्री को भेजते सोशल मीडिया में लिखा है कि ' वेंटिलेटर पर छत्तीसगढ़ सरकार की मौत. अंतिम संस्कार के लिए अपनी ओर से वो 2500 रुपए भेज रहे हैं'. हालांकि ये पोस्ट 8 दिन पुराना है, जिस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अब अपना जवाब भेजा है. मुख्यमंत्री ने लिखा है कि 'आपने इसे गलत पते पर भेजा है'
छत्तीसगढ़ के कलेक्टर को कोरोना की तीसरी लहर के लिए अलर्ट कर गए पीएम मोदी
देवजी भाई पटेल ने सोशल मीडिया पर ये पोस्ट किया
दुःखद सूचना: छत्तीसगढ़ सरकार की #COVIDー19 से वेंटिलेटर पर हुई दर्दनाक मौत"