रायपुर: आज (सोमवार) से प्रदेशभर के सारे स्कूल खुल गए हैं. सभी बच्चों का स्वागत तिलक और गुलाल लगाकर किया जा रहा है. साथ ही शिक्षकों द्वारा बच्चों के आगमन पर आरती उतारकर उन्हें प्रवेश कराया गया. बच्चों के लिए आज का दिन किसी त्योहार से कम नहीं है. वहीं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी ट्वीट कर बच्चों और अभिभावकों को शुभकामनाएं दी है. साथ ही सीएम ने बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए आश्वस्त किया है.
छत्तीसगढ़ के सभी स्कूलों के द्वार आज से बच्चों के लिए खुल गए हैं और स्कूल फिर से बच्चों से गुलजार होंगे. विगत सालों में स्कूल 15 जून तक खोल दिए जाते थे, लेकिन इस बार भीषण गर्मी को दखते हुए और मानसून की देरी के कारण राज्य शासन ने स्कूलों को 24 जून से प्रारंभ करने का निर्णय लिया था.