छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

खुल गए स्कूल, तिलक और गुलाल लगाकर हुआ बच्चों का स्वागत - बच्चों का स्वागत तिलक और गुलाल लगाकर

छत्तीसगढ़ में सरकारी स्कूल आज से खुल गए है. सभी बच्चो का स्वागत स्कूलों में अलग अंदाज से किया जा रहा है. शिक्षक तिलक और गुलाल लगाकर बच्चों का स्वागत कर रहे हैं.

खुल गए स्कूल

By

Published : Jun 24, 2019, 9:44 AM IST

Updated : Jun 24, 2019, 1:00 PM IST

रायपुर: आज (सोमवार) से प्रदेशभर के सारे स्कूल खुल गए हैं. सभी बच्चों का स्वागत तिलक और गुलाल लगाकर किया जा रहा है. साथ ही शिक्षकों द्वारा बच्चों के आगमन पर आरती उतारकर उन्हें प्रवेश कराया गया. बच्चों के लिए आज का दिन किसी त्योहार से कम नहीं है. वहीं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी ट्वीट कर बच्चों और अभिभावकों को शुभकामनाएं दी है. साथ ही सीएम ने बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए आश्वस्त किया है.

छत्तीसगढ़ के सभी स्कूलों के द्वार आज से बच्चों के लिए खुल गए हैं और स्कूल फिर से बच्चों से गुलजार होंगे. विगत सालों में स्कूल 15 जून तक खोल दिए जाते थे, लेकिन इस बार भीषण गर्मी को दखते हुए और मानसून की देरी के कारण राज्य शासन ने स्कूलों को 24 जून से प्रारंभ करने का निर्णय लिया था.

पुस्तक, गणवेश और चॉकलेट भी बांटा गया
बता दें कि बच्चों के आगमन से पहले स्कूल विभाग की ओर से स्कूलों की साफ-सफाई, रंगाई-पुताई के साथ शिक्षकों सहित सभी कर्मचारियों को 18 जून से रोजाना स्कूल पहुंचने के निर्देश दिए गए थे. तिथि बदलने के बाद पहली, छठवीं और नवमीं कक्षा के विद्यार्थियों का स्वागत तिलक लगाकर किया गया है. साथ ही पाठ्य पुस्तक, गणवेश और चॉकलेट भी बांटा गया. स्कूल खुलने के पहले दिन से ही बच्चों को मिड डे मिल मिलेगा.

शत-प्रतिशत दाखिला दिलाने के लिए अभियान
बता दें कि सरकार ने 6 साल से लेकर 14 साल तक के बच्चों को स्कूलों में शत-प्रतिशत दाखिला दिलाने के लिए अभियान चलाएगी ताकि ज्यादा से ज्यादा बच्चे एडमिशन कराए. यह अभियान 30 जून तक चलेगा.

Last Updated : Jun 24, 2019, 1:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details