छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़: राज्य सरकार ने दिए ऑनलाइन प्रशिक्षण के निर्देश - एजुकेशन लेटेस्ट न्यूज़

कोरोना वायरस की रोकथाम के मद्देनजर राज्य सरकार ने विभिन्न प्रशिक्षण संस्थानों में ट्रेनिंग कार्यक्रम ऑनलाइन संचालित करने के निर्देश दिए हैं.

online training in institutes
संस्थानों में ऑनलाइन प्रशिक्षण के निर्देश

By

Published : Jul 21, 2020, 12:00 PM IST

रायपुर: राज्य शासन के सामान्य प्रशासन विभाग ने कोविड-19 के नियंत्रण के लिए केंद्र और राज्य सरकार के विभिन्न प्रशिक्षण संस्थानों में प्रशिक्षण कार्यक्रम ऑनलाइन संचालित करने के निर्देश दिए हैं. ऑनलाइन प्रशिक्षण की व्यवस्था सुनिश्चित करते समय भी शारीरिक-सामाजिक दूरी के संबंध में सभी दिशा-निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने को कहा गया है.

भारत सरकार के कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग ने प्रशिक्षण संस्थानों के संचालन के संबंध में दिशा-निर्देश जारी किए हैं.

निर्देशों के पालन करने के निर्देश

सामान्य प्रशासन विभाग ने सभी विभागों के सचिवों, सभी संभागायुक्तों, कलेक्टरों और विभागाध्यक्षों को परिपत्र जारी कर निर्देश दिए हैं कि बहुत जरूरी होने पर ही संस्थानों में प्रशिक्षण पूर्वानुमति प्राप्त कर ही आयोजित किए जाएं. विभाग ने सभी संबंधितों को इन निर्देशों के बारे में सूचित कर इनका पालन सुनिश्चित करने के लिए कहा है.

संस्थानों में ऑनलाइन प्रशिक्षण के निर्देश

कोरोना वायरस की वजह से प्रभावित हुई पढ़ाई

बता दें कि कोरोना वायरस की वजह से शिक्षा-व्यवस्था बुरी तरह से प्रभावित हुई है. कई छात्रों को जनरल प्रोमोशन भी दिया गया है. वहीं कोरोना वायरस के कारण कॉलेज की परीक्षाएं रुकी हुई हैं. यही वजह है कि छात्रों को पढ़ाई से जोड़ने के लिए ऑनलाइन प्रशिक्षण की व्यवस्था की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details