छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर में गोंडवाना कप टेनिस टूर्नामेंट: इशक इकबाल ने जीता मेंस सिंगल खिताब - रायपुर में इंटरनेशनल टेनिस मुकाबला जल्द

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में गोंडवाना कप टेनिस टूर्नामेंट (Gondwana Cup Tennis Tournament in Raipur) का मेंस सिंगल मुकाबला इशक इकबाल (Ishaq Iqbal wins men singles title in Gondwana Cup) ने जीता है. वुमेंस सिंगल मुकाबला संजना श्रीमाला ने अपने नाम किया.

Gondwana Cup Tennis Tournament
रायपुर में गोंडवाना कप टेनिस टूर्नामेंट

By

Published : Mar 4, 2022, 3:45 PM IST

Updated : Mar 4, 2022, 7:30 PM IST

रायपुर: मोती बाग चौक स्थित यूनियन क्लब में 28 फरवरी से 4 मार्च तक गोंडवाना कप (Gondwana Cup Tennis Tournament in Raipur) का आयोजन किया गया. गोंडवाना कप में मेंस सिंगल और वुमेंस सिंगल मुकाबला रोमांचक रहा. मेंस सिंगल में वेस्ट बंगाल के इशक इकबाल और गुजरात के ध्रुव हीरापुरा के बीच जबरदस्त मुकाबला हुआ. आखिरकार इशक इकबाल ने गुजरात के ध्रुव को हराकर मेंस सिंगल का खिताब अपने नाम किया.

रायपुर में गोंडवाना कप टेनिस टूर्नामेंट

रायपुर में गोंडवाना कप टूर्नामेंट के वीमेन डबल फाइनल में संजना श्रीमाला (Sanjana Srimala won the womens singles match in Gondwana Cup) और श्रावणी की टक्कर विदुला रेड्डी और ऋतुपर्ण से हुई. विदुला रेड्डी और ऋतुपर्ण विजयी रहीं. मेंस डबल में शेख इकबाल और यश विजयी रहे. वीमेन सिंगल में कर्नाटक की विदुला रेड्डी और संजना श्रीमाला के बीच फाइनल मुकाबला हुआ. संजना ने विदुला को हराकर जीत हासिल की है.

रायपुर में गोंडवाना कप टेनिस टूर्नामेंट, खिताब पर कब्जा करने उतरेंगे खिलाड़ी

अंग्रेजों के जमाने से खेला जा रहा है गोंडवाना कप टेनिस टूर्नामेंट

राजधानी में गोंडवाना कप का इतिहास काफी पुराना है. इस कप का आयोजन अंग्रेजों के जमाने से किया जा रहा है. तमाम भारत के बड़े खिलाड़ी इस कप में हिस्सा ले चुके हैं. इस बार भी इस टूर्नामेंट को खेलने के लिए देशभर के खिलाड़ी रायपुर पहुंचे हुए थे. पिछले साल कोरोना की वजह से खिलाड़ियों का उत्साह थोड़ा कम था लेकिन इस साल खिलाड़ी उत्साहित नजर आए.

गोंडवाना टेनिस कप: गुजरात के माधविन कामथ ने जीता खिताब

रायपुर में इंटरनेशनल टेनिस मुकाबला जल्द

छत्तीसगढ़ टेनिस संघ कार्यकारिणी अध्यक्ष अवतार सिंह जुनेजा ने बताया कि अंग्रेजों के जमाने से हम गोंडवाना कप का आयोजन करते आ रहे हैं. हर साल बड़े उत्साह से पूरे देश से खिलाड़ी गोंडवाना कप खेलने के लिए रायपुर आ रहे हैं. इस बार का टूर्नामेंट पिछले साल के मुकाबले काफी अच्छा रहा है. देश के हर राज्य से खिलाड़ी रायपुर खेलने आए हुए थे. हम कोशिश कर रहे हैं कि एक इंटरनेशनल मैच भी जल्द से जल्द रायपुर में करवाया जा सके.

Last Updated : Mar 4, 2022, 7:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details