रायपुर: लगन के सीजन में गहनों की खरीदारी के लिए बेहतरीन मौका है. सोने चांदी के दाम में 600 से अधिक की कमी आई है. गुरुवार को को सोने के दाम प्रति 10 ग्राम 670 रुपए घट गए तो वहीं चांदी के दाम प्रति किलो 930 रुपए कम हुए हैं. 16 फरवरी को 24 कैरेट सोने का दाम 56090 रुपए और 22 कैरेट सोने का दाम 51416 रुपए प्रति 10 ग्राम है. वहीं चांदी 65510 रुपए प्रति किलो है. एक सप्ताह पहले 24 कैरेट सोने का दाम 56790 रुपए प्रति 10 ग्राम तो चांदी 67140 रुपए किलो थी.
मुंबई में भी घट गई सोने की कीमत: मुंबई में भी 24 कैरेट सोने के रेट में कमी आई है. मुंबई में इसका रेट प्रति 10 ग्राम 56120 रुपए है. वहीं 22 कैरेट का दाम 51443 रुपए प्रति 10 ग्राम है. दिल्ली में 24 कैरेट सोने का रेट प्रति 10 ग्राम 56020 रुपए, कोलकाता में 56040 रुपए, चेन्नई में 56280, बेंग्लुरु में 56160, हैदराबाद में 56210, अहमदाबाद में 56190 और पुणे में 56120 रुपए है.
Gold ETFs : गोल्ड ईटीएफ में निवेश दिलाएगा सोना से ज्यादा फायदा, जानें कैसे
बड़े शहरों में 22 कैरेट सोने का इतना है रेट: देश की राजधानी दिल्ली में 22 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम 51352 रुपए में मिल रहा है. कोलकाता में 51370 रुपए, चेन्नई में 51590, बेंग्लुरु में 51480, हैदराबाद में 51526, अहमदाबाद में 51508 और पुणे में रेट 51443 रुपए है.
22 कैरेट गोल्ड से तय होता है गहनों का रेट :गोल्ड ज्वेलरी के लिए ज्यादातर 22 कैरेट सोना इस्तेमाल किया जाता है. इसी के अनुसार गहनों की कीमत तय की जाती है. ज्वेलरी की कीमत गोल्ड रेट, उसकी शुद्धता, मेकिंग चार्ज के अलावा सोने के वजन और जीएसटी की दर पर भी निर्भर होती है. गोल्ड ज्वेलरी खरीदने पर इसकी कीमत और मेकिंग चार्ज पर 3 फीसदी का गुड्स एंड सर्विस टैक्स (जीएसटी) भी लगता है.
ताजा गोल्ड रेट मोबाइल पर ऐसे जानें: 22 कैरेट गोल्ड का ताजा रेट जानने के लिए मोबाइल नंबर 8955664433 पर मिस्ड काॅल करें. कुछ ही समय में रेट से जुड़ा एसएमएस आपके नंबर पर पहुंच जाएगा. वहीं लगातार होने वाले अपडेट्स की जानकारी के लिए वेबसाइट www.ibja.co पर विजिट भी कर सकते हैं.