रायपुर: शादियों का सीजन जोरों पर है. जिसके कारण यह अनुमान लगाया जा रहा है कि छत्तीसगढ़ के सराफा बाजार में तेजी रहेगी. गहने जेवर खरीदने का यह एक अच्छा अवसर है. बुधवार को गोल्ड की कीमतों में उछाल आया है. 22 फरवरी को 24 कैरेट गोल्ड की रायपुर में कीमत 55580 रुपए है. वहीं 22 कैरेट सोने की कीमत 52930 रुपए प्रति तोले की है. रायपुर में चांदी 62907 रुपए प्रति किलो के भाव पर चल रहा है.
सोने का ये है भाव: रायपुर में 22 कैरेट गोल्ड की कीमत 52900 प्रति तोला है. वहीं बिलासपुर में इसकी कीमत 52340 रुपए है. भिलाई में सोना 52470 रुपए तोले पर बिक रहा है. कोरबा में सोने की कीमत तोले की 52900 रुपए की है. जो की राजनांदगांव में 52780 रुपए प्रति तोले में बिक रहा है. रायगढ़ में गोल्ड 53070 रुपए तोले पर बिक रहा है. अंबिकापुर में इसकी कीमत 52570 रुपए की है. जगदलपुर में सोना 52580 रुपए प्रति किलो में बिक रहा है. धमतरी में गोल्ड 53470 रुपए तोले पर बिक रहा है.