रायपुर: राजधानी में लगातार अपराध बढ़ते जा रहा है. चाकूबाजी, अपहरण और ठगी के रोजाना पुलिस के पास मामले पहुंच रहे हैं. पुलिस की लाख कोशिशों के बावजूद इस तरह की वारदात थमने का नाम नहीं ले रही. इन सब के बीच रायपुर के सिविल लाइन थाने में एक ब्लैकमेलिंग का मामला दर्ज हुआ है. यहां झूठे केस में फंसाने और मर्डर करवाने की धमकी देकर 5 लाख रुपए मांगने वाली युवती के खिलाफ सिविल लाइन थाने में ब्लैकमेल करने की रिपोर्ट दर्ज हुई है. इससे पहले भी युवती के द्वारा इस तरह की हरकत की जा चुकी है.
रायपुर के सिविल लाइन थाना प्रभारी आरके मिश्रा ने बताया कि चंचल विहार कॉलोनी के रहने वाले डॉक्टर शंभू नाथ बनर्जी एक क्लीनिक का संचालन करते हैं. उनकी जान पहचान मनेंद्रगढ़ निवासी निखत परवीन सबरी और उनके परिवार से थी. पिछले कुछ दिनों से निखत परवीन ने डॉक्टर को सोशल मीडिया और मैसेज के जरिए झूठे केस में फंसाने की धमकी देने के साथ 5 लाख रुपए की मांग की. साथ ही डॉक्टर को जान से मारने की धमकी भी दी.