छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

72% आरक्षण के विरोध में सीएम के जन्मदिन पर केक काट कर युवाओं ने किया विरोध प्रदर्शन - रायपुर में युवाओं ने किया प्रदर्शन

पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था और शांति भंग करने के आरोप में सामान्य वर्ग हित सुरक्षा मंच के लोगों को बूढ़ा तालाब धरना स्थल से उठा जेल में डाल दिया है. 20 युवकों के खिलाफ धारा 151 के तहत प्रतिबंधात्मक कार्रवाई भी की गई है.

युवाओं ने किया विरोध प्रदर्शन

By

Published : Aug 23, 2019, 11:08 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के जन्मदिन पर सामान्य वर्ग के युवाओं ने अनोखा विरोध प्रदर्शन किया. अनुसूचित जाति, जनजाति और ओबीसी को 72% आरक्षण देने के विरोध में युवाओं ने केक काटकर बघेल का जन्मदिन मनाया.

युवाओं ने किया विरोध प्रदर्शन

इसी बीच पुलिस ने जब युवकों को केक काटने से मना किया तो, युवाओं ने जमकर प्रदर्शन किया. जिसके बाद पुलिस ने युवाओं को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल में डाल दिया गया.

पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था और शांति भंग करने के आरोप में सामान्य वर्ग हित सुरक्षा मंच के लोगों को बूढ़ा तालाब धरना स्थल से उठा जेल में डाल दिया है. 20 युवकों के खिलाफ धारा 151 के तहत प्रतिबंधात्मक कार्रवाई भी की गई है. युवकों ने प्रदेश सरकार द्वारा 58% आरक्षण को बढ़ाकर 72% किए जाने को लकर विरोध प्रदर्शन किया.

आरक्षण बढ़ाने को लेकर किया प्रदर्शन

युवाओं ने कहा कि उनकी लड़ाई किसी जाति धर्म विशेष से नहीं बल्कि सरकार द्वारा आरक्षण बढ़ाए जाने को लेकर है. सरकार के इस फैसले के बाद अब सामान्य वर्ग के लोग कहां जाएं, उन्हें नौकरी कैसे मिलेगी. पहले आरक्षण का प्रतिशत 58 था जिसे अब बढ़ाकर प्रदेश सरकार ने 72% कर दिया है.

उग्र आंदोलन करने की चेतावनी
सरकार के इस फैसले के बाद पूरे प्रदेश में इसका विरोध किया जा रहा है. प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कि 72% आरक्षण कर दिए जाने से क्या प्रदेश में गरीबी कम हो जाएगी. उनका कहना है कि आरक्षण बढ़ाए जाने से प्रदेश में गरीबी भी बढ़ गई है. सरकार द्वारा 72% आरक्षण को वापस नहीं लिया जाता है, तो आने वाले समय में उग्र आंदोलन किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details