रायपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के जन्मदिन पर सामान्य वर्ग के युवाओं ने अनोखा विरोध प्रदर्शन किया. अनुसूचित जाति, जनजाति और ओबीसी को 72% आरक्षण देने के विरोध में युवाओं ने केक काटकर बघेल का जन्मदिन मनाया.
इसी बीच पुलिस ने जब युवकों को केक काटने से मना किया तो, युवाओं ने जमकर प्रदर्शन किया. जिसके बाद पुलिस ने युवाओं को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल में डाल दिया गया.
पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था और शांति भंग करने के आरोप में सामान्य वर्ग हित सुरक्षा मंच के लोगों को बूढ़ा तालाब धरना स्थल से उठा जेल में डाल दिया है. 20 युवकों के खिलाफ धारा 151 के तहत प्रतिबंधात्मक कार्रवाई भी की गई है. युवकों ने प्रदेश सरकार द्वारा 58% आरक्षण को बढ़ाकर 72% किए जाने को लकर विरोध प्रदर्शन किया.