छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मध्य प्रदेश उपचुनाव: HC के आदेश पर सीएम भूपेश ने निरस्त की सभाएं, ग्वालियर में सीएम की पत्रकारवार्ता

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की ग्वालियर में होने वाली सभाएं निरस्त हो गई है. हाईकोर्ट के आदेश के चलते सीएम भूपेश बघेल को दतिया, मुरैना और ग्वालियर में अपनी चुनावी सभाएं निरस्त करनी पड़ी है. हालांकि सीएम भूपेश आज शाम 4 बजे सीएम ग्वालियर में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.

general assembly of cm bhupesh baghel in gwalior
सीएम भूपेश बघेल का मध्यप्रदेश दौरा

By

Published : Oct 23, 2020, 1:45 PM IST

Updated : Oct 23, 2020, 3:18 PM IST

रायपुर:मध्य प्रदेश उपचुनाव को लेकर बड़ी खबर है. यहां हाईकोर्ट के आदेश के बाद छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने अपनी चुनावी सभाएं निरस्त कर दी हैं . आपको बता दें किमध्यप्रदेश में शुक्रवार को छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल की 3 सभाएं होनी थीं, लेकिन हाईकोर्ट के फैसले के चलते सीएम बघेल को दतिया, मुरैना और ग्वालियर में होने वाली सभाओं को निरस्त करना पड़ा है. हालांकि सीएम भूपेश आज शाम 4 बजे ग्वालियर में कॉन्फ्रेंस करेंगे.

मध्यप्रदेश उपचुनाव में मतदान के लिए सिर्फ 10 दिन बाकी रह गए हैं. ऐसे में कांग्रेस और बीजेपी दोनों ने अपनी सारी ताकत झोंक दी हैं. कांग्रेस बारी-बारी से अपने स्टार प्रचारकों को मध्यप्रदेश में बुला रही है. इसी कड़ी में भूपेश बघेल की सभाएं होनी थीं.

हाईकोर्ट के आदेश पर रैली निरस्त

आपको बता दें कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते हाईकोर्ट ने ग्वालियर-चंबल अंचल में होने वाले उपचुनाव को लेकर चुनावी सभाओं को लेकर रोक लगा दी है, जिसके चलते मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह को भी अपनी चुनावी सभाएं निरस्त करनी पड़ी थी. वहीं हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सुप्रीम कोर्ट जाने की बात कही है.

बिहार के दौरे पर रहेंगे सीएम

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बिहार चुनाव के प्रचार के लिए पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. भूपेश बघेल का बिहार में यह दूसरा चुनाव प्रचार होगा. NDA पर हमला करते हुए भूपेश बघेल ने कहा कि इनलोगों के पास राज्य के लिए वैचारिक सोच और आर्थिक विजन तक नहीं है. इस वजह से NDA के लोग अलग-अलग रास्ते पर चल रहे है. LJP का NDA से अलग होना इसका सुबूत है.

पढ़ें- अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने की भारत की निंदा, टीएस सिंहदेव ने पीएम मोदी पर साधा निशाना

आगामी 3 नवंबर को छत्तीसगढ़ की मरवाही विधानसभा सीट पर भी उपचुनाव होने वाला है, जिसे लेकर प्रदेश में सियासत तेज हो गई है. मरवाही विधानसभा क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता लगा दी गई. पुलिस इसे लेकर सख्त है. नियम का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई भी की जारी है. सीएम भूपेश बघेल ने मरवाही सीट पर कांग्रेस की जीत का भी दावा किया है.

Last Updated : Oct 23, 2020, 3:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details