रायपुर:मध्य प्रदेश उपचुनाव को लेकर बड़ी खबर है. यहां हाईकोर्ट के आदेश के बाद छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने अपनी चुनावी सभाएं निरस्त कर दी हैं . आपको बता दें किमध्यप्रदेश में शुक्रवार को छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल की 3 सभाएं होनी थीं, लेकिन हाईकोर्ट के फैसले के चलते सीएम बघेल को दतिया, मुरैना और ग्वालियर में होने वाली सभाओं को निरस्त करना पड़ा है. हालांकि सीएम भूपेश आज शाम 4 बजे ग्वालियर में कॉन्फ्रेंस करेंगे.
मध्यप्रदेश उपचुनाव में मतदान के लिए सिर्फ 10 दिन बाकी रह गए हैं. ऐसे में कांग्रेस और बीजेपी दोनों ने अपनी सारी ताकत झोंक दी हैं. कांग्रेस बारी-बारी से अपने स्टार प्रचारकों को मध्यप्रदेश में बुला रही है. इसी कड़ी में भूपेश बघेल की सभाएं होनी थीं.
हाईकोर्ट के आदेश पर रैली निरस्त
आपको बता दें कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते हाईकोर्ट ने ग्वालियर-चंबल अंचल में होने वाले उपचुनाव को लेकर चुनावी सभाओं को लेकर रोक लगा दी है, जिसके चलते मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह को भी अपनी चुनावी सभाएं निरस्त करनी पड़ी थी. वहीं हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सुप्रीम कोर्ट जाने की बात कही है.