छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Gardening in summer: इन दिनों गर्मी से उद्यान को कैसे रखें सुरक्षित, जानिए

अप्रैल और मई के महीने में गर्मी की तपिश और लू के गर्म हवाएं चलती है. ऐसे में इंसान, जानवरों के साथ साथ पेड़ पौधों पर भी इसका बुरा असर देखा जाता है. ऐसे में नवोदित या नए पौधों को गर्मी की मार से कैसे बचा सकते हैं. यह जानने के लिए ईटीवी भारत की टीम ने फल और कृषि वैज्ञानिक से बात की. How to keep garden safe from summer heat

How to keep garden safe from summer heat
गर्मी से उद्यान को सुरक्षित रखने के उपाए

By

Published : May 15, 2023, 8:36 PM IST

गर्मी से उद्यान को सुरक्षित रखने के उपाए

रायपुर: अधिकतम तापमान बढ़ने से अप्रैल और मई के महीने में गर्मी की तपिश बढ़ जाती है. ऐसे में नवोदित या नया उद्यान, जहां पर पौधों की उम्र 2 या 3 साल की होती है या फिर इसी साल उद्यान की तैयारी किया गया हो. तो इन पौधों को यदि इस साल अगर गर्मी की तपिश से बचा लेते हैं, तो अगले साल ज्यादा मेहनत नहीं करनी होती. इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के वरिष्ठ फल और कृषि वैज्ञानिक डॉ घनश्याम साहू से ईटीवी ने बातचीत की.

लू से पौधे को बचाने के तरीके: तेज गर्मी और लू से बचाने के लिए पौधों में पानी देने या सिंचाई का काम दोपहर के बाद किया जाना चाहिए. इससे मिट्टी में ठंडकता बनी रहेगी. दूसरा तरीका यह है कि छोटे फलों के बीच में शेडनेट ट्री गार्ड का उपयोग किया जाना चाहिए. ऐसा करने से गर्मियों में लू से पौधे को बचाया जा सकता है.

फ्रूट कैपिंग और बंच कवरिंग के फायदे: फल और कृषि वैज्ञानिक ने बताया कि "कभी-कभी पपीता और केला में हरापन की बजाए सफेदपन दिखाई पड़ने लगता है. पपीता के पौधों को फ्रूट कैपिंग करके गर्मी से आसानी से बचाया जा सकता है. इसके साथ ही केले के पौधों को जब फल लग गए हों, ऐसे समय में केले के पत्तों को बंच कवरिंग और फल को भी कवरिंग किया जा सकता है."

"किसानों को इस बात का भी ध्यान रखना होगा कि लाइव फेंसिंग वाली बड़ी बीज वाली देसी फल जैसे कटहल, देसी आम और जामुन का पौधा, उसको उद्यान के चारों ओर लगाना चाहिए. ऐसा करने से फल उद्यान को गर्मी की तपिश से काफी हद तक बचाया जा सकता है." - डॉ घनश्याम साहू, फल और कृषि वैज्ञानिक

पौधे और उद्यान को बचाना है जरूरी: कृषि और फल वैज्ञानिक ने बताया कि "प्रदेश के किसान देशी तरीके से भी छोटे फल और छोटे पौधे को पैरा या सूखा घास से ढंक सकते हैं. पौधा लगाने से ज्यादा महत्वपूर्ण गर्मी के दिनों में पौधे और उद्यान को बचाना होता है."

  1. महंगाई, नोटबंदी , लॉकडाउन और बेरोजगारी मोदी सरकार की उपलब्धि: सीएम भूपेश बघेल
  2. रमन सिंह के पास साजिश के अलावा कोई काम नहीं : सीएम भूपेश बघेल
  3. Raipur: मुख्यमंत्री आवास में ग्रामीणों को भोजन कराएंगे सीएम भूपेश बघेल

मटका विधि से करें सिंचाई: कृषि और फल वैज्ञानिक के अनुसार, जिन किसानों के पास टपक सिंचाई पद्धति नहीं है, ऐसे किसान पौधों को मटका विधि से पानी दे सकते हैं. पौधे के आसपास छोटा सा मटका रखकर उसमें छेद करके पानी डाल के रखते हैं, तो आसानी से पौधों को 10 से 12 दिन तक पानी मिलता रहेगा. अप्रैल और मई के महीने में मटके में अगर 3 बार पानी भी भरना पड़े, तो इससे पौधों को आसानी से गर्मी की तपिश से बचाया जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details