छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

राजधानी में कल निकलेगी गणेश की झांकी, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम - state news

रायपुर में 14 सितंबर को गणेश की झांकी निकाली जाएगी. इसके बाद प्रतिमा को महादेव घाट पर विसर्जन कर दिया जाएगा.

डिजाइन इमेज

By

Published : Sep 13, 2019, 2:40 PM IST

रायपुर: राजधानी में 14 सितंबर को गणेश की झांकी निकाली जाएगी. इसके बाद गणेश प्रतिमा का विसर्जन कुंड में महादेव घाट पर किया जाएगा. पुलिस और प्रशासन ने इसके लिए कड़ी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर लिए हैं. साथ ही पुलिस ने रूट के चार्ट भी बना रखे हैं ताकि किसी भी प्रकार की कोई अप्रिय घटना ना घटे.

राजधानी में कल निकलेगी गणेश की झांकी

गणेश झांकी का प्रारंभिक स्थल गुरुनानक चौक को बनाया गया है, यहां से गणेश झांकी निकलेगी और गुरुनानक चौक से होते हुए शारदा चौक, जय स्तंभ चौक, कोतवाली चौक, शक्ति बाजार, सदर बाजार होते हुए कंकाली तालाब, पुरानी बस्ती, लाखे नगर चौक रायपुरा होकर महादेव घाट पर जाकर समाप्त होगी. इसके बाद गणेश प्रतिमा का विसर्जन किया जाएगा.

गणेश प्रतिमा को विसर्जित करने के लिए बनाया गया है, विसर्जन कुंड
पुलिस प्रशासन और नगर निगम के अमले ने गणेश प्रतिमा को विसर्जित करने के लिए विसर्जन कुंड बनाया है, जिसमें गणेश प्रतिमाओं को विसर्जित किया जाएगा. गणेश झांकी के दौरान पुलिस ने सुरक्षा के कड़े और पुख्ता इंतजाम किए हैं, जिसमें लगभग दो दर्जन राजपत्रित अधिकारियों के साथ लगभग 25 इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर और ईएसआई सहित महिला कांस्टेबल का बल सुरक्षा में तैनात रहेगा.

सुरक्षा के किए गए है पुख्ता इंतजाम
बता दें कि पिछले साल गणेश झांकी के दौरान बैजनाथ पारा के पास एक चाकूबाजी की घटना हुई थी, जिसे देखते हुए पुलिस ने इस साल कड़ी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. चाकूबाजी या किसी तरह की अप्रिय घटना न हो, इसके लिए पुलिस ने पहले ही गुंडा और निगरानी शुदा बदमाशों की परेड करवाई है और उनके खिलाफ बांड ओवर की कार्रवाई भी की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details