छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सावधान! महिला से पूछा एटीएम कार्ड का नंबर और निकाल लिए एक लाख रुपये - कोतवाली पुलिस थाना

राजधानी रायपुर में ठग ने एक महिला से उसका एटीएम कार्ड नंबर पूछकर उसके खाते से एक लाख रुपये निकाल लिये, जिसकी शिकायत महिला ने पुलिस थाने में की है.

fraud with woman in raipur
आरोपी

By

Published : Dec 6, 2019, 7:27 AM IST

रायपुर: राजधानी सहित पूरे प्रदेश में ठग ठगी करने का एक से एक तरीका अपना रहे हैं. ठगी का एक नया मामला रायपुर में सामने आया है, जहां एक महिला से ठग ने एटीएम कार्ड का नंबर पूछ उसके खाते से एक लाख रुपये निकाल लिए.

एक लाख रुपये की ठगी

बता दें, ठग ने महिला को कॉल करके एटीएम कार्ड का नंबर और यूपीआई नंबर पूछा. इसके बाद खाते से लगभग एक लाख रुपये उड़ा लिए, जिसके बाद मामले की शिकायत महिला ने कोतवाली पुलिस थाने में की है.

पुलिस ने बताया कि मठपारा बजरंग चौक टिकरापारा निवासी रेखा वर्मा का केनरा बैंक गांधी मैदान शाखा में खाता है. खाते में 1 लाख 11 हजार रुपये जमा थे. महिला के खाते से 24 और 25 अक्टूबर को दो बार में लगभग एक लाख रुपए का आहरण किया गया है. इस मामले का खुलासा तब हुआ जब महिला के मोबाइल पर मैसेज आया. इसके बाद महिला को ठगी का शिकार होने का एहसास हुआ, जिसके बाद महिला ने फौरन ही बैंक जाकर खाते को होल्ड कराया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details